गरियाबंद : महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के गुरजीभांटा में सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी के पक्ष में सभा की. इस दौरान विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को हर हाल में पूरा करने की बात जनता से कही. अपने संबोधन में विष्णुदेव सायन ने भूपेश बघेल और कांग्रेस को जमकर कोसा. इस दौरान विष्णुदेव साय ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जनता को दिलवाया.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला : सीएम विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल पर हमला बोला. सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल ने पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटा है. भूपेश बघेल सरकार ने हर जगह घोटाला किया. कोयले में घोटाला, रेत में घोटाला, दारू में घोटाला. इसलिए 2023 में भूपेश बघेल को परिणाम भुगतना पड़ा. शराब के दो काउंटर थे- एक काउंटर का पैसा सरकार के पास और दूसरा इनके आलाकमान के पास जाता था. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी को जुआ खिलाने वालों का साथ दे रहे थे.भूपेश ने 2018 में गंगा का अपमान किया, बाद में महादेव का किया. कांग्रेस के सभी नेताओं को मौजूदा समय मे हार दिख रही है. बड़े-बड़े नेताओं को हार दिख रही है तो मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
पीएम मोदी का वादा पूरा रही छत्तीसगढ़ सरकार : सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही 18 लाख गरीब लोगों के आवास स्वीकृत हुए. महिलाओं को महतारी वंदन का योजना लाभ मिला.गैस सिलेंडर का दाम कम किया गया.किसानों को एक मुश्त धान बोनस मिला. घोटाला करने वाले लोगों के जेल के पीछे पहुंचाया गया. नौजवानों के साथ छल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.यही नहीं मोदी जी ने हर मुश्किल काम को आसान किया. कश्मीर से धारा 370 हटाई,जहां पहले कभी खून की नदियां बहती थी वहां आज शांति है. अयोध्या में 500 साल बाद रामलला को विराजित किया. मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिया,तीन तलाक से मुक्ति दिलाई. आज देश का नाम विदेश में भी शान से लिया जा रहा है. इसलिए अबकी बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इस देश को विकास के पथ पर लाना है.
कांग्रेस छोड़कर भाग रहे नेता : सीएम विष्णदेव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के अंदर भूचाल मच गया है.बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.जगदलपुर की महापौर,बिलासपुर के उपाध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस की राजनीति से तंग आकर बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी की सभाओं में कभी हजार, कभी पंद्रह सौ तो कभी दो हजार कांग्रेस के कार्यकर्ता नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो रही है.क्योंकि सभी को पता है कि कांग्रेस की नैय्या डूबने वाली है. इस बार हम सभी को मिलकर कांग्रेस को सबक सीखाना है. लोकसभा चुनाव में जनता से झूठे वादे करने वाली और लोगों का अपमान करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है.