नई दिल्ली: सीएम विष्णुदेव साय नई दिल्ली के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा लिया. इस मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉलों का जायजा लिया और कलाकारों का हौसला बढ़ाया.
"छत्तीसगढ़ संभावनाओं की जमीन": इस दौरान अपने संबोधन में सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ कई संभावनाओं से भरा प्रदेश है. छत्तीसगढ़ संभावनाओं की भूमि है. यह मजबूत भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नए प्रयोग और उद्योगों को बढ़ावा देने के काम किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रभावी कदम भी उठाए जा रहे हैं.
हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अव्वल बनाना है. छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संयोजन के साथ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए तैयार है.: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने बांधा समा: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. छत्तीसगढ़ के विभिन्न तीज और उत्सवों में होने वाले लोक नृत्यों और गीतों की प्रस्तुति लोक कलाकारों ने दी. नृत्य के जरिए कलाकारों ने राज्य के लोक रंग को लोगों तक पहुंचाने का काम किया. कलाकारों ने गौरा-गौरी और भोजली की धार्मिक परंपरा को पेश किया. जिससे वहां मौजूद लोग झूमने को मजबूर हो गए.