बलौदाबाजार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से बात की. सीएम साय ने पीड़ित परिवार से वीडियो कॉल के जरिए बात की. उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ हुई दुखद घटना पर गहरी संवेदना जताई और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.
बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से सीएम ने की बात: सीएम साय ने गुरुवार शाम वीडियो कॉलिंग के जरिए बलौदाबाजार के छरछेद गांव में हुए जघन्य हत्याकांड में मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता मोंगरा बाई केंवट से बात की. सीएम ने कहा - "बहुत दुख की घड़ी है. पूरी संवेदनाएं आपके साथ है. हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ है. शासन की तरफ से जो भी सहयोग होगा, वो हम करेंगे. सरकार की तरफ से आपके परिवार के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा करता हूं."
क्या है बलौदाबाजार हत्याकांड: कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जब संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे इनका ही हाथ है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने हथौड़े से मारकर दो महिला, एक पुरुष और एक 11 महीने के बच्चे की हत्या कर दी.