बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोनाखान में शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत को नमन किया. इस दौरान उन्होंने उनके प्रतिमा में माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों को इतिहास में जगह नहीं मिली थी. उन्हें सबके सामने लाने का प्रयास बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार में किया जा रहा है.
पीएम मोदी करेंगे संग्रहालय का उद्घाटन : सीएम साय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के शहादत पर नवंबर में एक दिन निर्धारित किया गया है, साथ ही गुण्डाधुर के सम्मान में संग्रहालय बन रहा है. शहीद वीर नारायण सिंह की याद में नवा रायपुर में संग्रहालय बनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. सीएम साय ने कहा कि जनजातीय समाज से मैं आज यहां खड़ा हूं, इस जगह पर पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है.आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी की सरकार लगातार करती रही है. इसलिए समाज को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.
धरती आभा विकास योजना की शुरुआत की गई है. इसमें 6500 गांव का विकास होना है. सोनाखान से बलौदाबाजार में 192 करोड़ के 242 कामों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया है. इस दौरान स्कूल में हॉस्टल बनाने, हर वर्ष वीर नारायण सिंह की याद में होने वाले आयोजन के लिए 15 लाख दिए जाएंगे. साथ ही रानी सागर, राजा सागर और देव सागर तालाब को पुष्कर धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा.साथ ही साथ पेंशन से बचे शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को पेंशन दिया जाएगा - विष्णुदेव साय, सीएम छग
शहीद वीरनारायण के वंशजों का सम्मान : मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, गौरीशंकर अग्रवाल, बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे, ने भी शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद वीरनारायण सिंह के वंशजों का मंच पर शाल श्रीफल से सम्मानित किया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपी.
सीएम ने दी बालोद को सौगात: शहीद वीर नारायण सिंह की 167 वीं पुण्य तिथि पर राजराव पठार में आयोजित विराट वीर मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर शहीद वीर नारायण सिंह की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन किया. सीएम ने कहा कि हमें वीर महापुरुषों से के बताए रास्ते पर चलना चाहिए. अपने जीवन में अच्छे काम करने चाहिए. युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए.
सीएम ने दी सौगात: सीएम ने इस मौके पर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी. सीएम ने राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में विशाल शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा बनाने की घोषणा की. मुख्य देव स्थल के लिए सड़क निर्माण पेयजल व्यवस्था के लिए 20 लाख देने का भी ऐलान किया.