रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एन्ड एक्सपो-2024 में शामिल हुए.इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की रिन्यूएवल एनर्जी के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में बताया.
रिन्यूअल एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि आने वाले 2030 तक इस देश में 500 मेगावाट रिन्यूएवल एनर्जी का उत्पादन हो. इस क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ का भी काफी योगदान रहेगा.सीएम विष्णुदेव साय ने मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में रिन्यूअल एनर्जी के आंकड़ों को भी साझा किया.
''हम सोलर के सेक्टर में, हाईड्रल में, बायोगैस में सभी में अच्छा काम कर रहे हैं.अभी हमारे प्रदेश की खपत कुल 5500 मेगावाट है. जिसमें से करीब 15% रिन्यूएवल एनर्जी में आधारित है. जिसे आगे ले जाकर हम 45% तक बढ़ाने वाले हैं. इस तरह से जो प्रधानमंत्री का संकल्प है, उसमें हमारे छत्तीसगढ़ का भी योगदान रहेगा.''- विष्णुदेव साय,सीएम छग
गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो-2024 में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की रिन्यूएबल एनर्जी में प्रगति और योजनाओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री मोदी के 2030 के संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.इसके लिए हमारी सरकार महत्वपूर्व दिशा में काम कर रही है.