ETV Bharat / state

सावन के अंतिम सोमवार से पहले सीएम साय की कांवड़ यात्रा, बम बम भोले के लगाए जयकारे - CM Vishnudeo Sai Kanwar Yatra

सावन के अंतिम सोमवार से पहले सीएम साय कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की. इसके साथ ही भोलेनाथ के जयकारे लगाए.

CM Vishnudeo Sai Kanwar Yatra
सीएम साय की कांवड़ यात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 4:36 PM IST

सावन के अंतिम सोमवार से पहले सीएम की कांवड़ यात्रा (ETV Bharat)

रायपुर: सावन माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे महीने शिवभक्त शिवजी की भक्ति में लीन रहते हैं. इस बीच कई भक्त कांवड़ लेकर बड़े शिवालय तक लंबी दूरी तय कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी सावन के अंतिम सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. रायपुर के गुढियारी क्षेत्र में शिवभक्तों ने विशाल कांवड़ यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम साय, रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. ये यात्रा भाजपा विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में निकाली गई.

सीएम साय कांवड़ यात्रा में हुए शामिल: रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में रविवार को बीजेपी विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस कांवड़ यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. ये सभी शिवभक्त कंधे पर कांवड़ लिए हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रमन सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.

"भगवान शिव का पावन महीना सावन चल रहा है.ऐसे अवसर पर कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में बड़ी संख्‍या में भक्‍त महादेव घाट के हटकेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक कर और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे. सावन मास में ही मुझे बाबा भोरमदेव के दर्शन करने का अवसर मिला. यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला अवसर था. हमने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की. पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों का उत्साह छलक रहा था.": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

इस दौरान सीएम साय ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने भी प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की.

तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पहुंचे रायपुर, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस को घेरा - Goshamahal MLA T Raja Singh
महादेव की भक्ति में डूबे विधायक रामकुमार टोप्पो, 100 कांवड़ियों के साथ किया रुद्राभिषेक - MLA Ramkumar Toppo Kanwar Yatra
विधायक देवेंद्र यादव की कांवड़ यात्रा, बम बम भोले से गूंजी इस्पात नगरी - Sawan Somwar 2024

सावन के अंतिम सोमवार से पहले सीएम की कांवड़ यात्रा (ETV Bharat)

रायपुर: सावन माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इस पूरे महीने शिवभक्त शिवजी की भक्ति में लीन रहते हैं. इस बीच कई भक्त कांवड़ लेकर बड़े शिवालय तक लंबी दूरी तय कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी सावन के अंतिम सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. रायपुर के गुढियारी क्षेत्र में शिवभक्तों ने विशाल कांवड़ यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम साय, रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. ये यात्रा भाजपा विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में निकाली गई.

सीएम साय कांवड़ यात्रा में हुए शामिल: रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में रविवार को बीजेपी विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस कांवड़ यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. ये सभी शिवभक्त कंधे पर कांवड़ लिए हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रमन सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.

"भगवान शिव का पावन महीना सावन चल रहा है.ऐसे अवसर पर कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में बड़ी संख्‍या में भक्‍त महादेव घाट के हटकेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक कर और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे. सावन मास में ही मुझे बाबा भोरमदेव के दर्शन करने का अवसर मिला. यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला अवसर था. हमने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की. पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों का उत्साह छलक रहा था.": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

इस दौरान सीएम साय ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने भी प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की.

तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पहुंचे रायपुर, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस को घेरा - Goshamahal MLA T Raja Singh
महादेव की भक्ति में डूबे विधायक रामकुमार टोप्पो, 100 कांवड़ियों के साथ किया रुद्राभिषेक - MLA Ramkumar Toppo Kanwar Yatra
विधायक देवेंद्र यादव की कांवड़ यात्रा, बम बम भोले से गूंजी इस्पात नगरी - Sawan Somwar 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.