मुंगेली: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय कोरबा और लोरमी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम: सीएम विष्णुदेव साय सबसे पहले कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम जाएंगे. यहां गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें सीएम साय शामिल होंगे. यहां से सीएम मुंगेली जिले के दौरे पर जाएंगे.
" मनखे-मनखे एक समान" के महान विचार से समाज में समरसता और समानता की अलख जगाने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक, संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 18, 2024
समस्त प्रदेशवासियों को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/cFA8rmFoVq
मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम: कोरबा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम साय मुंगेली पहुंचेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यहां सबसे पहले लोरमी विकासखंड के लालपुर गांव में सीएम बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद साय अमरटापू धाम मोतिमपुर जाएंगे. जहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आज बाबा गुरु घासीदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा। pic.twitter.com/qbzHqU0ME2
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 18, 2024
सतनामी समाज के जनक गुरु घासीदास: गुरु घासीदास को सतनामी समाज का जनक कहा जाता है. सतनामी समाज का इतिहास काफी पुराना माना जाता है. जब देश में छुआ छूत और ऊंच नीच की भावना चरम पर थी. उस दौरान गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया. मनखे मनखे संदेश का अर्थ है कि कोई भी मनुष्य बड़ा या छोटा नहीं होता और सभी मनुष्य एक समान है. गुरु घासी दास ने किसी मूर्ति को पूजने के बजाय निर्गुण निराधार प्रभु का स्मरण करने का संदेश दिया.