राजनांदगांव: सीएम साय गुरुवार को मोहला मानपुर दौरे पर थे. इस दौरान सीएम साय ने जिले के दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम साय ने जिलेवासियों को 46 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने मोहला को विकसित मोहला मानपुर चौकी जिला बनाए जाने की बात कही.
जिलेवासियों को दी करोड़ों की सौगात: दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के दौरे पर थे. यहां दशहरा मैदान मोहला में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने 46 करोड़ 83 लाख 12 हजार रूपए के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. कार्यक्रम में 41 करोड़ 83 लाख 23 हजार रूपए के 66 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 करोड़ 99 लाख 89 हजार रूपए के 49 कार्यों का लोकार्पण सीएम साय ने किया.इस दौरान सासंद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, मोहला विधायक इंद्रशाह मंडावी और भाजपा के पदाधिकारी, जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.
कांग्रेस पर किया जमकर प्रहार: इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "कांग्रेस सरकार ने मोहला को जिला तो बना दिया था, पर जिले में सुविधाए उपलब्ध नहीं करा पाई. हम ही बनाएंगे मोहला को विकसित मोहला मानपुर चौकी जिला. सभी विकास कार्य किए जाएंगे." इस दौरान सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.