बालोद: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को बालोद में आयोजित आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान साय ने नक्सलियों को खुली चेतावनी दी.
आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम: दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बालोद जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव और आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. ये समारोह साहू समाज की ओर से आयोजित किया गया था. आयोजन में पहुंचने के साथ ही विष्णु देवसाय ने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, "साहू समाज आदर्श समाज है. ये समाज लगातार आदर्श प्रस्तुत करता रहता है. इस आयोजन में आदर्श विवाह में युवक युवतियों का भला हुआ."
नक्सलियों को दी खुली चेतावनी: आगे सीएम साय ने कहा कि, "इस जिले में कांग्रेस के लोग आते हैं. प्रधानमंत्री जी को गाली देते हैं. यह सभ्यता देश की नहीं है. जब-जब वे प्रधानमंत्री जी को गाली देते हैं. तब-तब उन्हें उनका परिणाम जरूर मिलता है." इसके साथ ही सीएम साय ने नक्सलियों को खुली चेतावनी दी. सीएम साय ने कहा कि, "यदि शांति से मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमने ऑप्शन खुला रखा है. यदि वह गोली बंदूक से बात करेंगे, तो हम सभी तरह से जवाब देने के लिए तैयार हैं."
साहू समाज आज बहुत संगठित समाज है. आदर्श विवाह में भी युवक-युवतियां बढ़कर सामने आ रहे हैं. हमने विधवा विवाह को प्राथमिकता दी है, ये वो समाज है जिसका लोग अनुसरण करते हैं.- टहल साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि पहले चरण के मतदान के ठीक पहले कांकेर में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें इनामी नक्सली भी शामिल थे. छत्तीसगढ़ में साय सरकार लगातार नक्सलियों को खुली चेतावनी दे रही है. इस बीच सीएम साय ने नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटने की अपील की है वरना अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है.