दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान सीएम जिले के प्राचीन चंडी मंदिर पहुंचे. यहां विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी थे. इस दौरान सीएम ने दुर्ग नगर निगम को 22 करोड़ 93 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही सीएम ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसा. इसके अलावा सीएम ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में इलायची दाना सप्लाई मामले में भी जांच की बात कही.
कांग्रेस पर किया प्रहार: सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस को 5 साल का समय मिला था. 5 साल में सरकार से आउट हो गए. अगर अच्छा काम किए होते तो जनता उनको दोबारा बैठाती. उनको आत्मचिंतन करने की आवश्कता है. इसके साथ ही सीएम साय ने राजनांदगांव के मां बम्लेश्वरी मंदिर के इलायची दाना सप्लाई मामले में कहा कि जांच का आदेश दिया गया है. अनिमियता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
सीएम साय ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात: मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 22 करोड़ 93 लाख रुपये के 12 विभन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव और रिकेश सेन मौजूद थे. इसके अलावा महापौर धीरज बाकलीवाल भी शामिल हुए. भूमिपूजन को लेकर सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार को अभी 9 महीने ही हुए हैं. सिर्फ दुर्ग शहर की बात की जाए तो 167 काम के लिए 45 करोड़ रूपए दिए गए हैं. दुर्ग की जनता से हम कहना चाहते हैं कि उनके आशीर्वाद से हम सरकार में हैं. उनके लिए हम लोग काम करते रहेंगे.
दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव की मांग को सीएम ने स्वीकार किया है. सीएम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने और सांइस कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक सड़क बनाने की घोषणा की.