ETV Bharat / state

सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट, महतारी वंदन एप लॉन्च, योजना की छठवीं किस्त भी दी - MAHATARI VANDAN APP LAUNCH

CM Vishnudeo Sai launch mahatari vandan app छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले ही तोहफा दिया है. जगदलपुर दौरे पर सीएम साय महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी की.festival gift to women

CM Vishnudeo Sai
सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:52 PM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं.जहां सीएम साय ने रक्षाबंधन का रिटर्न गिफ्ट माताओं और बहनों को दिया हैं. गुण्डाधुर कृषि विद्यालय में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में सीएम साय शामिल हुए.जहां सीएम साय महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी की.इस दौरान सीएम साय ने माताओं और बहनों की सुविधा के लिए महतारी वंदन एप भी लॉन्च किया है.इस एप के माध्यम से आप इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी को मिनटों में जान सकते हैं. इसके अलावा एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण के साथ ही 8 करोड़ से अधिक रुपयों के विकास कार्यों की सौगात भी दी.

महतारी वंदन एप लॉन्च (ETV Bharat Chhattisgarh)

कितनी महिलाओं के खाते में गए पैसे ? : महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है.इसी के तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई है.

कब हुई थी योजना शुरु : आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस दौरे के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी.जिसके तहत 10 मार्च को होली से पहले 70 लाख हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई थी.

सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

एप से क्या होगा फायदा ? : महतारी वंदन योजना में यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो जाए तो इसकी सूचना एप के माध्यम से दी जा सकती है. साथ ही साथ यदि किसी के खाते में पैसा नहीं आ रहा है या फिर कोई दूसरी तरह की समस्या है तो घर बैठे ही ना सिर्फ महिलाएं इसकी शिकायत कर सकती हैं बल्कि उसका समाधान भी मिलेगा.

योजना का लाभ नहीं लेना हो तो भी विकल्प : यदि किसी हितग्राही को लगता है कि वो इस योजना का हिस्सा अब नहीं रहना चाहता तो भी अपने नाम को विड्रा कर सकता है. साथ ही साथ शासन की नई योजनाएं और भर्तियों से जुड़ी जानकारी भी इस एप के माध्यम से साझा की जाएंगी.

क्‍या है महतारी वंदन योजना : आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन की शुरुआत की है. जिसके तहत विवाहित महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार की राशि सरकार की ओर से अंतरित की जाती है.

राजस्व कार्यालय का उद्घाटन : सीएम विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से राजस्व कार्यालय परिसर का लोकार्पण किया.इसके अलावा महारानी हॉस्पिटल में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ भी किया. जिसमें सस्ते दर पर मरीजों के परिजनों को भोजन की व्यवस्था दी जाएगी. इससे पहले मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ भी मौजूद थीं.

महतारी वंदन एप लॉन्च करेगी साय सरकार, जानिए कैसे करें डाउनलोड
राखी से पहले महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त से धनवर्षा, महिलाओं के खाते में रकम डालने की तैयारी पूरी
महतारी जतन योजना पर खुशखबरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ महिलाओं को मिलेंगे 20 हजार रुपये, गुजरात में खुलेगा केंद्र

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं.जहां सीएम साय ने रक्षाबंधन का रिटर्न गिफ्ट माताओं और बहनों को दिया हैं. गुण्डाधुर कृषि विद्यालय में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में सीएम साय शामिल हुए.जहां सीएम साय महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी की.इस दौरान सीएम साय ने माताओं और बहनों की सुविधा के लिए महतारी वंदन एप भी लॉन्च किया है.इस एप के माध्यम से आप इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी को मिनटों में जान सकते हैं. इसके अलावा एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण के साथ ही 8 करोड़ से अधिक रुपयों के विकास कार्यों की सौगात भी दी.

महतारी वंदन एप लॉन्च (ETV Bharat Chhattisgarh)

कितनी महिलाओं के खाते में गए पैसे ? : महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है.इसी के तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई है.

कब हुई थी योजना शुरु : आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस दौरे के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी.जिसके तहत 10 मार्च को होली से पहले 70 लाख हितग्राही महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई थी.

सीएम विष्णुदेव साय का रक्षाबंधन रिटर्न गिफ्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

एप से क्या होगा फायदा ? : महतारी वंदन योजना में यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो जाए तो इसकी सूचना एप के माध्यम से दी जा सकती है. साथ ही साथ यदि किसी के खाते में पैसा नहीं आ रहा है या फिर कोई दूसरी तरह की समस्या है तो घर बैठे ही ना सिर्फ महिलाएं इसकी शिकायत कर सकती हैं बल्कि उसका समाधान भी मिलेगा.

योजना का लाभ नहीं लेना हो तो भी विकल्प : यदि किसी हितग्राही को लगता है कि वो इस योजना का हिस्सा अब नहीं रहना चाहता तो भी अपने नाम को विड्रा कर सकता है. साथ ही साथ शासन की नई योजनाएं और भर्तियों से जुड़ी जानकारी भी इस एप के माध्यम से साझा की जाएंगी.

क्‍या है महतारी वंदन योजना : आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन की शुरुआत की है. जिसके तहत विवाहित महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार की राशि सरकार की ओर से अंतरित की जाती है.

राजस्व कार्यालय का उद्घाटन : सीएम विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से राजस्व कार्यालय परिसर का लोकार्पण किया.इसके अलावा महारानी हॉस्पिटल में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ भी किया. जिसमें सस्ते दर पर मरीजों के परिजनों को भोजन की व्यवस्था दी जाएगी. इससे पहले मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ भी मौजूद थीं.

महतारी वंदन एप लॉन्च करेगी साय सरकार, जानिए कैसे करें डाउनलोड
राखी से पहले महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त से धनवर्षा, महिलाओं के खाते में रकम डालने की तैयारी पूरी
महतारी जतन योजना पर खुशखबरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ महिलाओं को मिलेंगे 20 हजार रुपये, गुजरात में खुलेगा केंद्र
Last Updated : Aug 1, 2024, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.