रायपुर: महतारी वंदन योजना को लेकर छत्तसीगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने महिलाओं को बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा है कि तीज 6 सितंबर को है लेकिन हमारी सरकार माताओं और बहनों के पर्व को देखते हुए इसे दो सितंबर को जारी करने जा रही है. सीएम विष्णुदेव साय ने ये बातें रायपुर में कही है. उन्होंने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त को लेकर छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों को शुभकामनाएं भी दी है.
दो सितंबर को महतारी वंदन योजना की नई किस्त: महतारी वंदन योजना की नई किस्त दो सितंबर को जारी होगी. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि" 2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में तीज का पर्व मनाया जाएगा. तीज 6 सितंबर को है लेकिन हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि महतारी वंदन योजना की नई किस्त की राशि तीजा के पर्व को देखते हुए 2 सितंबर को दी जाएगी"
माताओं बहनों को मिलेगा खुशियों को नोटिफिकेशन: सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर भी महतारी वंदन योजना की राशि देने को लेकर ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि एक बार फिर माताओं बहनों को खुशियों का नोटिफिकेशन मिलेगा. दो सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी बहनों को गिफ्ट के तौर पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करूंगा. यह पैसे हमारी माताओं बहनों के तीज के त्यौहार के खुशी को दुगनी कर देगी. छत्तीसगढ़ की मातृ शक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार को मनाएंगी. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं"
70 लाख महिलाओं को मिलेगी राशि: सीएम विष्णुदेव साय ने यह भी ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को एक एक हजार रुपये की राशि जारी की जाएगी. महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के साय सरकार की काफी अहम योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.