कवर्धा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कवर्धा के पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम सेमरहा पहुंचे. 20 मई को जिले के ग्राम सेमरहा में हुए भीषण सड़क हादसे के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई थी.आज गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद संतोष पांडे ने मृतक के तस्वीर पर माल्यार्पण कर संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.
मदद राशि जल्द मुहैया कराने का आश्वासन: इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 2 मिनट का मौन रहकर मृतात्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. साथ ही मृतकों के परिवारवालों से मुलाकात कर उनको सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की. सीएम ने मृतक के परिवार वालों से कहा कि जल्द ही वो राशि परिवारवालों को मिल जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक ने मृतकों के परिवार एक साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया.
भावना बोहरा ने राजनीति न करने की दी हिदायत: वहीं, पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, "आज मृतकों का दशगात्र कार्यक्रम है. यहां किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं है." दरअसल, कुछ लोगों ने दशगात्र कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलने की बात कही. इस पर भावना बोहरा ने मामले में राजनीति न करने की लोगों को सलाह दी. वहीं, सीएम साय ने जल्द ही परिवारवालों को सहायता राशि मिलने का आश्वासन दिया.
बता दें कि कवर्धा में 20 मई को तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आ रहे 19 ग्रामीणों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. कबीरधाम के बाहपाली गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और कई श्रमिक घायल हो गए थे. गुरुवार को उनका दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें सीएम शामिल हुए.