रायपुर: बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव से पहले ही प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. रायपुर में रविवार को सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खोजने पर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. प्रत्याशी नहीं मिलने का नतीजा है कि पार्टी ने सिटिंग विधायक को लोकसभा का टिकट देकर उतार दिया. पार्टी जानती है कि कवासी लखमा जीत नहीं पाएंगे. सीएम ने कहा की कांग्रेस आलाकमान ने जानबूझकर कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है.
कवासी लखमा को बनाया बलि का बकरा: विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बस्तर सीट पर कमल खिलने वाला है. कांग्रेस ने कवासी लखमा को हराने के लिए ही बलि का बकरा बनाकर टिकट दिया है. सीएम ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बस्तर में भारी सुरक्षा बंदोस्त की तैनाती होगी.
महादेव एप केस में भूपेश बघेल को सीएम की सलाह: सीएम साय ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जिसने घोटाला किया है डरने की जरूरत उसको है. सीएम ने कहा कि 508 करोड़ लेने का जो आरोप है उसकी जांच एजेंसी कर रही है, जो दोषी होगा वो पकड़ा जाएगा.
सीएम ने दी होली की बधाई: सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में होलिका दहन और रंगों के त्योहार होली की बधाई प्रदेशवासियों को दी. सीएम ने कहा कि ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली के मौके पर दुश्मनों को भी लगे लगाया जाता है. सीएम ने कहा कि हमें भी होली के मौके पर पुराने गिले शिकवे भूल सभी को गले लगाना चाहिए.