ETV Bharat / state

विष्णु देव साय ने कवासी लखमा को बताया चुनाव में बलि का बकरा, प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई - Sai says Kawasi Lakhma is scapegoat

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बताया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था. पार्टी को जब कोई नेता नहीं मिला तो कवासी लखमा को बलि का बकरा बना दिया. साय ने महादेव एप केस में भूपेश बघेल को भी नसीहत दी है. साय ने कहा कि जब कुछ किया नहीं डर कैसा और जब गलती की है तो सजा से डरना क्यों.

CM Vishnu Dev Sai
लखमा को बताया चुनाव में बली का बकरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 5:45 PM IST

लखमा को बताया चुनाव में बली का बकरा

रायपुर: बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव से पहले ही प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. रायपुर में रविवार को सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खोजने पर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. प्रत्याशी नहीं मिलने का नतीजा है कि पार्टी ने सिटिंग विधायक को लोकसभा का टिकट देकर उतार दिया. पार्टी जानती है कि कवासी लखमा जीत नहीं पाएंगे. सीएम ने कहा की कांग्रेस आलाकमान ने जानबूझकर कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है.

कवासी लखमा को बनाया बलि का बकरा: विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बस्तर सीट पर कमल खिलने वाला है. कांग्रेस ने कवासी लखमा को हराने के लिए ही बलि का बकरा बनाकर टिकट दिया है. सीएम ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बस्तर में भारी सुरक्षा बंदोस्त की तैनाती होगी.

महादेव एप केस में भूपेश बघेल को सीएम की सलाह: सीएम साय ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जिसने घोटाला किया है डरने की जरूरत उसको है. सीएम ने कहा कि 508 करोड़ लेने का जो आरोप है उसकी जांच एजेंसी कर रही है, जो दोषी होगा वो पकड़ा जाएगा.

सीएम ने दी होली की बधाई: सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में होलिका दहन और रंगों के त्योहार होली की बधाई प्रदेशवासियों को दी. सीएम ने कहा कि ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली के मौके पर दुश्मनों को भी लगे लगाया जाता है. सीएम ने कहा कि हमें भी होली के मौके पर पुराने गिले शिकवे भूल सभी को गले लगाना चाहिए.

"18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा, क्या एक भी गरीब को आवास मिला": भूपेश बघेल - Rajnandgaon Lok Sabha
भूपेश बघेल का साय सरकार पर अटैक, पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप, सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल - Bhupesh Baghel attack on Sai govt
कांग्रेस में लेटर बम पर नितिन नवीन का बघेल पर अटैक, बोले "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं"

लखमा को बताया चुनाव में बली का बकरा

रायपुर: बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव से पहले ही प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. रायपुर में रविवार को सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खोजने पर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. प्रत्याशी नहीं मिलने का नतीजा है कि पार्टी ने सिटिंग विधायक को लोकसभा का टिकट देकर उतार दिया. पार्टी जानती है कि कवासी लखमा जीत नहीं पाएंगे. सीएम ने कहा की कांग्रेस आलाकमान ने जानबूझकर कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया है.

कवासी लखमा को बनाया बलि का बकरा: विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बस्तर सीट पर कमल खिलने वाला है. कांग्रेस ने कवासी लखमा को हराने के लिए ही बलि का बकरा बनाकर टिकट दिया है. सीएम ने कहा कि चुनाव को देखते हुए बस्तर में भारी सुरक्षा बंदोस्त की तैनाती होगी.

महादेव एप केस में भूपेश बघेल को सीएम की सलाह: सीएम साय ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जिसने घोटाला किया है डरने की जरूरत उसको है. सीएम ने कहा कि 508 करोड़ लेने का जो आरोप है उसकी जांच एजेंसी कर रही है, जो दोषी होगा वो पकड़ा जाएगा.

सीएम ने दी होली की बधाई: सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में होलिका दहन और रंगों के त्योहार होली की बधाई प्रदेशवासियों को दी. सीएम ने कहा कि ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली के मौके पर दुश्मनों को भी लगे लगाया जाता है. सीएम ने कहा कि हमें भी होली के मौके पर पुराने गिले शिकवे भूल सभी को गले लगाना चाहिए.

"18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा, क्या एक भी गरीब को आवास मिला": भूपेश बघेल - Rajnandgaon Lok Sabha
भूपेश बघेल का साय सरकार पर अटैक, पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप, सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल - Bhupesh Baghel attack on Sai govt
कांग्रेस में लेटर बम पर नितिन नवीन का बघेल पर अटैक, बोले "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे भूपेश ने ठगा नहीं"
Last Updated : Mar 24, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.