मुंगेली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को मुंगेली के चातरखार में आयोजित 108 महाकुण्डीय यज्ञ में शामिल होने पहुंचे. साय ने इस मौके पर श्री शिव महापुराण और विराट संत सम्मेलन में भी शामिल हुए. सीएम ने इस मौके पर प्रसिद्ध शिव महापुराण के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत और अभिनंदन किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे. चातरखार में आयोजित 108 महाकुण्डीय यज्ञ में आस पास के जिलों से लाखों लोग शामिल हो रहे हैं.
प्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुंगेली जिले में 108 महाकुण्डीय यज्ञ शिव महापुराण एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे हैं. हमारा छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या की धरती है, भगवान राम हमारे भांचा हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को जब नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, तो सबसे अधिक उत्साह छत्तीसगढ़ में देखने को मिला. रामलला दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्चे से रामभक्त अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करेंगे. 5 मार्च को रायपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करके छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार बनाई है, उस पर खरा उतरने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि मुंगेली की इस धरती में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. भोले बाबा की महिमा से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि महाशिवरात्रि की शुरुआत हो गई है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ दुनिया में आध्यात्मिक परचम लहराने का काम हुआ है. इस दिन ,े पूरे क्षेत्र को भक्तिमय और आध्यात्मिक करने का काम किया जा रहा है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
शिवमहापुराण कथा सुनने पहुंचे लाखों भक्त: चातरखार में आयोजित 108 महाकुण्डीय यज्ञ में इन दिनों लाखों लोग शिव महापुराण कथा सुनने आ रहे हैं. पूरा शहर जहां आयोजन से भगवा रंग में रंग गया है वहीं साधु संतों के आगमन से मुंगेली के लोग काफी खुश हैं. लोगों को सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि उनको प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख से कथा सुनने का लाभ मिल रहा है.