ETV Bharat / state

जशपुर के बंदरचुआं माध्यमिक विद्यालय पहुंचे सीएम, संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन में हुए शामिल - cm in parent teacher conference - CM IN PARENT TEACHER CONFERENCE

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को पालक शिक्षक सम्मलेन में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि ''अगर आपको सबसे बेहतर बनना है तो आपको शिक्षा हासिल करनी होगी. कड़ी मेहनत से आपको मंजिल जरुर मिलेगी.''

cm in parent teacher conference
पालक शिक्षक मीटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 6:34 PM IST

जशपुर: सीएम आज पत्नी कौशल्या साय के साथ पालक शिक्षक सम्मेलन में शिरकत करने जशपुर पहुंचे. शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआं में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. सीएम ने सम्मेलन के दौरान बच्चों की प्रदर्शनी को भी देखा. सीएम ने बच्चों से कहा कि वो स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होते रहें. इस मौके पर बच्चों ने भी सीएम को शिक्षा डिजिटल एप के बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विस्तार से चर्चा की.

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन में हुए शामिल (ETV Bharat)

पालक शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे सीएम: पालकों और शिक्षकों की इस बैठक में सीएम ने बच्चों को पोस्टर के जरिए पालक शिक्षक मीटिंग के उद्देश्य को लेकर चर्चा की. सीएम ने बच्चों को बताया कि इस तरह के आयोजन से क्या फायदा मिलता है. साय ने बच्चों से कहा कि ''वो कड़ी मेहनत करें. जिस क्षेत्र में वो अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए अच्छी तैयारी करें. इन सबके के लिए जरुरी है कि आप अच्छी शिक्षा हासिल करें, कड़ी मेहनत करें.''

'घर में बनाएं मेरा कोना स्टडी सेंटर': बच्चों से चर्चा के दौरान सीएम ने बताया कि ''वो घर में अपना पढ़ने के लिए अलग कोना बनाएं''. सीएम ने कहा कि ''आपकी दिनचर्या तय होनी चाहिए. सीखने का प्रयास निरंतर जारी रखना है.'' सीएम ने कहा कि ''पालकों को भी चाहिए कि वो बच्चों से रोज ये पूछें कि आपने आज क्या सीखा है. बच्चों की पढ़ाई की मॉनिटिरिंग करनी चाहिए.'' सीएम ने कहा कि कुछ बच्चों के भीतर मंच पर खड़े होकर बोलने में झिझक होती है. बच्चों को अपने भीतर के इस डर को दूर करना चाहिए. पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप क्वालिटी अपने भीतर डेवप करना चाहिए.''

''भारतीय समाज में पुरातन काल से ही शिक्षा का काफी महत्व रहा है. भारत विश्व गुरु कहलाता था. पूरी दुनिया से लोग यहां के विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने आते थे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लाई गई है जिसे प्रदेश में लागू किया गया है. इसमें नैतिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है. संस्कार सिखाने के साथ ही रोजगार के लिए भी विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है. छात्रों के स्किल बिल्डिंग पर काम किया जा रहा है ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ सकें.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने दिए बच्चों को टिप्स: छात्रों से चर्चा के दौरान सीएम ने बच्चों को पढ़ाई से संबंधित टिप्स भी दिए. सीएम ने बताया कि बेहतर अंक लाने के लिए क्या करना चाहिए. सीएम ने बच्चों को पोषण आहार और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी बातचीत की. सीएम ने बच्चों और पालकों से न्योता भोज पर भी बातचीत की और इसे आगे बढ़ाने पर जोर दिया. बच्चों ने सीएम को डिजिटल एप से जुड़ी जानकारियां विस्तार से बताई. कक्षा पांच के प्रतीक कुजूर, स्नेहा मिंज और प्रियंका ने खेल खेल में इसके इस्तेमाल की जानकारी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की.

सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने दी जनता को बधाई - Hareli festival at CM residence
सावन का तीसरा सोमवार, कवर्धा में सीएम साय कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाएंगे फूल, भोरमदेव की करेंगे पूजा - Bhoramdev in sawan
सावन सोमवार पर शिवमय हुई संस्कारधानी, सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर बरसाए पुष्प - Sawan Somwar 2024

जशपुर: सीएम आज पत्नी कौशल्या साय के साथ पालक शिक्षक सम्मेलन में शिरकत करने जशपुर पहुंचे. शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआं में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. सीएम ने सम्मेलन के दौरान बच्चों की प्रदर्शनी को भी देखा. सीएम ने बच्चों से कहा कि वो स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होते रहें. इस मौके पर बच्चों ने भी सीएम को शिक्षा डिजिटल एप के बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विस्तार से चर्चा की.

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन में हुए शामिल (ETV Bharat)

पालक शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे सीएम: पालकों और शिक्षकों की इस बैठक में सीएम ने बच्चों को पोस्टर के जरिए पालक शिक्षक मीटिंग के उद्देश्य को लेकर चर्चा की. सीएम ने बच्चों को बताया कि इस तरह के आयोजन से क्या फायदा मिलता है. साय ने बच्चों से कहा कि ''वो कड़ी मेहनत करें. जिस क्षेत्र में वो अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए अच्छी तैयारी करें. इन सबके के लिए जरुरी है कि आप अच्छी शिक्षा हासिल करें, कड़ी मेहनत करें.''

'घर में बनाएं मेरा कोना स्टडी सेंटर': बच्चों से चर्चा के दौरान सीएम ने बताया कि ''वो घर में अपना पढ़ने के लिए अलग कोना बनाएं''. सीएम ने कहा कि ''आपकी दिनचर्या तय होनी चाहिए. सीखने का प्रयास निरंतर जारी रखना है.'' सीएम ने कहा कि ''पालकों को भी चाहिए कि वो बच्चों से रोज ये पूछें कि आपने आज क्या सीखा है. बच्चों की पढ़ाई की मॉनिटिरिंग करनी चाहिए.'' सीएम ने कहा कि कुछ बच्चों के भीतर मंच पर खड़े होकर बोलने में झिझक होती है. बच्चों को अपने भीतर के इस डर को दूर करना चाहिए. पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप क्वालिटी अपने भीतर डेवप करना चाहिए.''

''भारतीय समाज में पुरातन काल से ही शिक्षा का काफी महत्व रहा है. भारत विश्व गुरु कहलाता था. पूरी दुनिया से लोग यहां के विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने आते थे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति लाई गई है जिसे प्रदेश में लागू किया गया है. इसमें नैतिक शिक्षा को भी शामिल किया गया है. संस्कार सिखाने के साथ ही रोजगार के लिए भी विद्यार्थियों को तैयार किया जा रहा है. छात्रों के स्किल बिल्डिंग पर काम किया जा रहा है ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ सकें.'' - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने दिए बच्चों को टिप्स: छात्रों से चर्चा के दौरान सीएम ने बच्चों को पढ़ाई से संबंधित टिप्स भी दिए. सीएम ने बताया कि बेहतर अंक लाने के लिए क्या करना चाहिए. सीएम ने बच्चों को पोषण आहार और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी बातचीत की. सीएम ने बच्चों और पालकों से न्योता भोज पर भी बातचीत की और इसे आगे बढ़ाने पर जोर दिया. बच्चों ने सीएम को डिजिटल एप से जुड़ी जानकारियां विस्तार से बताई. कक्षा पांच के प्रतीक कुजूर, स्नेहा मिंज और प्रियंका ने खेल खेल में इसके इस्तेमाल की जानकारी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की.

सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने दी जनता को बधाई - Hareli festival at CM residence
सावन का तीसरा सोमवार, कवर्धा में सीएम साय कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाएंगे फूल, भोरमदेव की करेंगे पूजा - Bhoramdev in sawan
सावन सोमवार पर शिवमय हुई संस्कारधानी, सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर बरसाए पुष्प - Sawan Somwar 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.