ETV Bharat / state

रैली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बागियों पर निशाना, कहा- सम्मान के नहीं, ब्रीफकेस में रखे सामान के भूखे थे दागी - CM Sukhu

बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष ने नोट के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और मेरे इस्तीफे की अफवाह फैलाई हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में भगवान को चुनौती देते हुए कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन व्हिप का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. बीजेपी जनता के वोट से सरकार नहीं बना सकी और नोट के दम से कुर्सी को हथियाने का असफल प्रयास किया .उन्होंने दावा किया वर्तमान राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और कार्यकाल पूरा करेगी.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 6:05 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (cm sukhvinder singh sukhu) ने कांगड़ा लोकसभा सीट (Lok Sabha elections 2024) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा (Congress candidate Anand Sharma) के पक्ष में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. खुंडिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दिग्गज नेता आनंद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए आनंद शर्मा से जब भी हम हिमाचल के लिए कुछ मांगने जाते थे, तो एक फोन पर काम होता था।

सीएम ने कहा कि कांगड़ा में फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, शिमला में पासपोर्ट कार्यालय, नादौन में स्पाइस पार्क और शिमला-मटौर फोरलेन आनंद शर्मा की सोच का परिणाम है. कांगड़ा को ऐसे सांसद की ज़रूरत है, जिसका आवाज पूरा देश सुने. जब लोकसभा चुनाव में आनंद शर्मा जीत कर जाएंगे, तो इंडी गठबंधन (india alliance) सरकार में उनका मंत्री पद तय है।

बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने नोट के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और मेरे इस्तीफे की अफवाह फैलाई हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने विधानसभा में भगवान को चुनौती देते हुए कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन व्हिप का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. बीजेपी जनता के वोट से सरकार नहीं बना सकी और नोट के दम से कुर्सी को हथियाने का असफल प्रयास किया. उन्होंने दावा किया वर्तमान राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और कार्यकाल पूरा करेगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दागी कह रहे हैं कि उन्हें सम्मान नहीं मिला उनके चुनाव क्षेत्रों के सारे फैसले, सारे अफसर उनकी मर्ज़ी से दिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया, पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए, क्या वह सम्मान नहीं? उन्होंने कहा कि सत्य यह है कि दागी सम्मान नहीं, बल्कि सामान के भूखे थे जो सामान बीजेपी के ब्रीफ़केस में रखा था, वह काफी भारी था और उसी के प्रभाव में आकर उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसे सरकार अकेले नहीं लड़ सकती है, लेकिन जनबल के सहारे कांग्रेस पार्टी धनबल को जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ोसी क्षेत्र नादौन से आज विधायक मुख्यमंत्री है. पड़ोसी होने के नाते विधायक संजय रत्न ने जो कुछ मांगा, इस क्षेत्र को दिया है यह तो शुरुआत है, आने वाले समय में चंगर क्षेत्र, चंगर नहीं रहेगा और यहां विकास की गंगा बहा देंगे. राज्य सरकार ने बिना किसी राजनीतिक लाभ के मंशा के सरकारी कर्मचारियों को पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन दी, ताकि वह स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी सकें, जबकि जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन मांगने पर कर्मचारियों को विधायक का चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

ये भी पढे़ं: स्पीकर की बात का निर्दलीय विधायकों पर नहीं दिखा असर, अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया देंगे आखिरी मौका

कांगड़ा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (cm sukhvinder singh sukhu) ने कांगड़ा लोकसभा सीट (Lok Sabha elections 2024) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा (Congress candidate Anand Sharma) के पक्ष में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. खुंडिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दिग्गज नेता आनंद शर्मा को कांग्रेस पार्टी ने कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए आनंद शर्मा से जब भी हम हिमाचल के लिए कुछ मांगने जाते थे, तो एक फोन पर काम होता था।

सीएम ने कहा कि कांगड़ा में फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, शिमला में पासपोर्ट कार्यालय, नादौन में स्पाइस पार्क और शिमला-मटौर फोरलेन आनंद शर्मा की सोच का परिणाम है. कांगड़ा को ऐसे सांसद की ज़रूरत है, जिसका आवाज पूरा देश सुने. जब लोकसभा चुनाव में आनंद शर्मा जीत कर जाएंगे, तो इंडी गठबंधन (india alliance) सरकार में उनका मंत्री पद तय है।

बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने नोट के दम पर सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और मेरे इस्तीफे की अफवाह फैलाई हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने विधानसभा में भगवान को चुनौती देते हुए कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन व्हिप का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. बीजेपी जनता के वोट से सरकार नहीं बना सकी और नोट के दम से कुर्सी को हथियाने का असफल प्रयास किया. उन्होंने दावा किया वर्तमान राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और कार्यकाल पूरा करेगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दागी कह रहे हैं कि उन्हें सम्मान नहीं मिला उनके चुनाव क्षेत्रों के सारे फैसले, सारे अफसर उनकी मर्ज़ी से दिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक बनाकर सम्मान दिया, पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए, क्या वह सम्मान नहीं? उन्होंने कहा कि सत्य यह है कि दागी सम्मान नहीं, बल्कि सामान के भूखे थे जो सामान बीजेपी के ब्रीफ़केस में रखा था, वह काफी भारी था और उसी के प्रभाव में आकर उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसे सरकार अकेले नहीं लड़ सकती है, लेकिन जनबल के सहारे कांग्रेस पार्टी धनबल को जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ोसी क्षेत्र नादौन से आज विधायक मुख्यमंत्री है. पड़ोसी होने के नाते विधायक संजय रत्न ने जो कुछ मांगा, इस क्षेत्र को दिया है यह तो शुरुआत है, आने वाले समय में चंगर क्षेत्र, चंगर नहीं रहेगा और यहां विकास की गंगा बहा देंगे. राज्य सरकार ने बिना किसी राजनीतिक लाभ के मंशा के सरकारी कर्मचारियों को पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन दी, ताकि वह स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी सकें, जबकि जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन मांगने पर कर्मचारियों को विधायक का चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

ये भी पढे़ं: स्पीकर की बात का निर्दलीय विधायकों पर नहीं दिखा असर, अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया देंगे आखिरी मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.