धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार शाम धर्मशाला में दौरा कर कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र जग्गी के चुनाव प्रचार को धार दी. इस दौरान बागियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों ने भाजपा का कमल ही खरीद लिया. वह खुद तो बिके, भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ताओं के लिए भी विचित्र स्थिति उत्पन्न कर दी. सीएम ने कहा कि मेरा भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कांग्रेस के ईमानदार उम्मीदवारों को वोट दें.
सीएम ने सुधीर शर्मा पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मैक्लोडगंज बस स्टैंड, तिब्बती समुदाय के मैक्लोडगंज हॉल और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कांग्रेस के बागियों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के नहीं हुए, वे भाजपा के भी नहीं होंगे. बिके हुए विधायक भाजपा को भी धोखा देंगे. इनकी फितरत धोखेबाजी की है. भाजपा की राजनीतिक मंडी में इन्होंने अपनी बोली लगाई है. सीएम ने कहा कि धर्मशाला का बिका हुआ विधायक सरगना होने के साथ सबसे बड़ा भू माफिया है. वह पिछले तीन साल से अपने ड्राइवर नेक राम के नाम से जमीनें खरीदता रहा. उसने दस करोड़ रुपये में 72 संपत्तियां खरीदी हैं. सीएम ने कहा कि सुधीर शर्मा की विदेश में भी बेनामी संपत्ति है.
"14 महीने तक घर के दरवाजे बंद रखे, अब घर-घर जाकर रो रहे"
सुधीर शर्मा पर जोरदार हमला बोलते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला के पूर्व विधायक ने 14 महीने तक अपना फोन और घर के दरवाजे बंद रखे. किसी के सुख दुःख में शामिल नहीं हुए. अब घर-घर जाकर रो रहे हैं, लोगों की मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन रोना धोना काम नहीं आएगा. लोगों ने धनबल की राजनीति को हराने का मन बना लिया है. देवेंद्र जग्गी ईमानदार आदमी हैं, उन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. सीएम ने कहा कि 15 महीने के कार्यकाल में मैंने खुद धर्मशाला में विकास कार्य करवाए हैं. स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट खुद स्पीड अप करवाया. ढंगवार में 250 करोड़ रुपये का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट दिया, 500 करोड़ रुपये का यूनिटी मॉल लाए, लेकिन बिकाऊ विधायक ने धर्मशाला के विकास में कोई योगदान नहीं दिया.
"चुनाव के बाद बदलेगी धर्मशाला की सूरत"
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला के विकास को मैं और देवेंद्र जग्गी मिलकर और गति देंगे. जग्गी को जिताकर भेजिए धर्मशाला की सूरत बदल दी जाएगी. चुनाव के बाद आप देखेंगे धर्मशाला में पूर्व विधायक ने जिन क्षेत्रों को नजरअंदाज किया है, वहां विकास की बयार बहेगी. सीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद धर्मशाला में दोबारा आऊंगा, हर क्षेत्र का दौरा कर विकास को नई दिशा देंगे. जनता से यही अनुरोध है कि धनबल की राजनीति को हराना है, जनता की ताकत ही असली ताकत है. इस दौरान विधानसभा उम्मीदवार देवेंद्र जग्गी, विजय इंद्र कर्ण, नीनू शर्मा सहित विभिन्न नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सरकार बचाने का नहीं, भाजपा को सबक सिखाने का है यह चुनावः सीएम सुक्खू