धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री कांग्रेस से बागी हुए और भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर जमकर बरस रहे हैं. सीएम आए दिन बागियों पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें गद्दार और बिकाऊ जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को भी आड़े हाथों लिया.
सीएम ने होशियार सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, "नौ बिकाऊ विधायकों का चौकीदार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक था. भाजपा हाईकमान के दबाव में उसने बिके विधायकों की एक महीने तक चौकीदारी की और घर भी नहीं आया. बिकाऊ विधायकों को दूसरी किस्त पंचकूला के होटल हॉलिडे इन में मिलनी थी, इसलिए भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार को वोट डालने के बाद जल्दबाजी में सभी बागी विधायक शिमला से भाग गए." मुख्यमंत्री ने ये बातें डाडासीबा में लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में कहीं.
'होशियार सिंह का एक-एक चिट्ठा खोलूंगा'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस्तीफा दे चुके देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह का मैं एक-एक चिट्ठा खोलूंगा, जब चुनाव होगा उन्हें लोगों के वोट का सौदा नहीं करना चाहिए था. विधायकी से इस्तीफा के साथ ही निर्दलीयों को राजनीति से भी संन्यास ले लेना चाहिए. सीएम ने कहा कि जिनके सारे काम हो रहे हों, वे विधायक 14 महीने में इस्तीफा नहीं देते. बिकाऊ विधायकों का इस्तीफा तो कोर्ट से भी स्वीकार नहीं हुआ. कोर्ट ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने जो पूछा है, उसका जवाब दो.
अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने अनुराग ठाकुर को घेरते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर जनता को बताएं सांसद रहते कौन सी बड़ी योजना लाए, कहां विकास किया. अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में मंत्री रहे, बावजूद इसके प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को विशेष राहत पैकेज नहीं दिला पाए. सीएम ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से चिट्ठी लिखकर भी राहत पैकेज की मांग नहीं की. अगर पैकेज मिलता तो लोगों को बड़ी राहत मिलती. आपदा में दान देने के लिए बच्चों ने अपनी गुल्लकें तोड़ दीं, लेकिन भाजपा नेताओं को शर्म नहीं आई.
सतपाल रायजादा के लिए मांगे वोट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जसवां परागपुर मेरा घर है. आपको साथ लगती विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री मिला है. कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को वोट दें, चुनावों के बाद जो मांगेंगे वह मिलेगा. भाजपा सांसद तो चुनाव जीतने के बाद आते ही नहीं, रायजादा आपके बीच रहेगा. परागपुर की जनता ने मुख्यमंत्री को देखते हुए वोट डालना है. जसवां परागपुर की हर मांग को सरकार ने पूरा किया है. आम आदमी के दर्द को मैं समझता हूं. इसलिए उनके लिए योजनाएं बना रहा हूं. अर्थव्यवस्था पर बोझ डाले बिना 10 में से 5 गारंटियों को पूरा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हिमाचल के हितों की हमेशा अनदेखी की. पूर्व सरकार ने प्रदेश के हित बेच डाले. विधायकों को खरीद कर देवभूमि को कलंकित किया. यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा करने का है. धनबल को जनबल ही हरा सकता है. कांग्रेस के पास पैसा नहीं है, जनता की ताकत है. 1 जून को कांग्रेस को वोट दें, ताकि खरीद फरोख्त की राजनीति करने वालों को कड़ा सबक मिले."
इस दौरान लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा, पूर्व उम्मीदवार सुरेंद्र मनकोटिया, डॉ राजेश शर्मा, धीरज देसाई, संजीव कालिया, ब्लॉक अध्यक्ष कुशल सिपहिया इत्यादि मौजूद रहे.