ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदर्शन पर CM सुक्खू का पलटवार, कहा- जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे प्रोटेस्ट - BJP MLAs Protest in Shimla

CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP Protest in Shimla: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर दिए गए भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता का ध्यान आकर्षित करने को विपक्ष इस तरीके के प्रदर्शन कर रहा है. आज भाजपा ने सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP Protest in Shimla
भाजपा प्रदर्शन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का पलटवार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 1:27 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बाहर किए गए भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन इस तरह के धरने प्रदर्शन सच्चाई पर आधारित होने चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष द्वारा जब प्रोटेस्ट किया जाता है या फिर सदन से वॉक आउट किया जाता है, तो ये जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता सहित कर्मचारी वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है. सरकार ने जो जनहित में बजट पेश किया है, उससे विचलित होकर विपक्ष इस तरह के धरने प्रदर्शन कर रहा है.

भाजपा विधायकों ने दिया धरना: भाजपा विधायकों ने वीरवार को विधानसभा की कार्यवाही आरंभ होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक हाथ में कांग्रेस की 10 गारंटियां लिखे पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा विधायकों ने सीएम के दोस्तों पर लूट मचाने के आरोप लगाए और पहले बजट को झूठ की गारंटी और दूसरे बजट को लूट की गारंटी करार दिया.

'एक भी गारंटी पूरी नहीं'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सीएम सुक्खू दो बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दोनों ही बजट में सरकार ने कोई गारंटी पूरी नहीं की है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने विधानसभा में जनता से झूठे वादे किए हैं, जो आज तक किसी ने नहीं किए हैं. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाए कि सीएम के करीबी व चुनिंदा लोग सारी इंडस्ट्री को तबाह कर चुके हैं. ऐसे में हिमाचल से उद्योगपति अपना कारोबार समेट रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री के विश्वास पात्र ही लूट मचा रहे हैं, इस बात की जानकारी होने के बाद भी सीएम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर BJP का प्रदर्शन, पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पूछा 'सुक्खू भाई...10 गारंटियां कीथी पाई'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बाहर किए गए भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन इस तरह के धरने प्रदर्शन सच्चाई पर आधारित होने चाहिए. सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष द्वारा जब प्रोटेस्ट किया जाता है या फिर सदन से वॉक आउट किया जाता है, तो ये जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता सहित कर्मचारी वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है. सरकार ने जो जनहित में बजट पेश किया है, उससे विचलित होकर विपक्ष इस तरह के धरने प्रदर्शन कर रहा है.

भाजपा विधायकों ने दिया धरना: भाजपा विधायकों ने वीरवार को विधानसभा की कार्यवाही आरंभ होने से पहले नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक हाथ में कांग्रेस की 10 गारंटियां लिखे पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा विधायकों ने सीएम के दोस्तों पर लूट मचाने के आरोप लगाए और पहले बजट को झूठ की गारंटी और दूसरे बजट को लूट की गारंटी करार दिया.

'एक भी गारंटी पूरी नहीं'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सीएम सुक्खू दो बजट पेश कर चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दोनों ही बजट में सरकार ने कोई गारंटी पूरी नहीं की है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने विधानसभा में जनता से झूठे वादे किए हैं, जो आज तक किसी ने नहीं किए हैं. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाए कि सीएम के करीबी व चुनिंदा लोग सारी इंडस्ट्री को तबाह कर चुके हैं. ऐसे में हिमाचल से उद्योगपति अपना कारोबार समेट रहे हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री के विश्वास पात्र ही लूट मचा रहे हैं, इस बात की जानकारी होने के बाद भी सीएम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर BJP का प्रदर्शन, पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पूछा 'सुक्खू भाई...10 गारंटियां कीथी पाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.