ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म, लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा, सीएम ने दी जानकारी - CM Sukhu on Elections

CM Sukhu On Lok Sabha And Assembly By-elections: हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा बैठक में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा मीटिंगों का दौर जारी है और आगे भी जारी रहेगा.

Etv Bharat
हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 8:27 PM IST

हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म

चंडीगढ़: हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की चंडीगढ़ में चल रही बैठक समाप्त हो गई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीटिंग में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी.

हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए. जिसे राजीव शुक्ला ने हेड किया. मीटिंग में चर्चा की गई कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस किस प्रकार से रणनीति बनानी है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लास्ट फेज में चुनाव होंगे. मीटिंग में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है, लेकिन नॉमिनेशन लास्ट फेज में है, इसलिए अभी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में भी चर्चा होती है. वहीं, उन्होंने कहा जब चुनाव होते हैं तो सभी सीटें लड़ने का दावा होता है. जब यूथ चुनाव लड़ते हैं तो जीतने का दावा होता है. आगे भी बैठकों का दौर जारी रहेगा.

बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा हिमाचल कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सब ने पूरी एकता के साथ लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लड़ने की बात कही है. राजीव शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस हिमाचल में 4 लोकसभी सीट और 6 विधानसभा पर चुनाव जीतने जा रही है. हिमाचल प्रदेश में सरकार बहुत मजबूत है. कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हम चुनाव भी जीतेंगे और 5 साल सरकार भी चलाएंगे. भले ही बीजेपी कुछ भी दावा करती रहे उससे क्या फर्क पड़ता है?.

वहीं, मंडी सीट से प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने इनकार करने पर राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बताया कि प्रतिभा सिंह ने अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख दी है और उन्होंने कहा है कि चुनाव को लेकर हाईकमान जो भी फैसला करेगा, वो उन्हें वह मान्य होगा. वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा अगले कुछ दिनों में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे. जहां तक उनके चुनाव लड़ने का सवाल है, वो पार्टी हाईकमान जो फैसला करेगा उसके मुताबिक वे आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: सियासी 'मंडी' से बाहर होंगी प्रतिभा सिंह, लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ा फैसला

हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म

चंडीगढ़: हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की चंडीगढ़ में चल रही बैठक समाप्त हो गई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही. वहीं, बैठक से बाहर निकलने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीटिंग में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी.

हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए. जिसे राजीव शुक्ला ने हेड किया. मीटिंग में चर्चा की गई कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस किस प्रकार से रणनीति बनानी है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लास्ट फेज में चुनाव होंगे. मीटिंग में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है, लेकिन नॉमिनेशन लास्ट फेज में है, इसलिए अभी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में भी चर्चा होती है. वहीं, उन्होंने कहा जब चुनाव होते हैं तो सभी सीटें लड़ने का दावा होता है. जब यूथ चुनाव लड़ते हैं तो जीतने का दावा होता है. आगे भी बैठकों का दौर जारी रहेगा.

बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा हिमाचल कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सब ने पूरी एकता के साथ लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लड़ने की बात कही है. राजीव शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस हिमाचल में 4 लोकसभी सीट और 6 विधानसभा पर चुनाव जीतने जा रही है. हिमाचल प्रदेश में सरकार बहुत मजबूत है. कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हम चुनाव भी जीतेंगे और 5 साल सरकार भी चलाएंगे. भले ही बीजेपी कुछ भी दावा करती रहे उससे क्या फर्क पड़ता है?.

वहीं, मंडी सीट से प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने इनकार करने पर राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बताया कि प्रतिभा सिंह ने अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख दी है और उन्होंने कहा है कि चुनाव को लेकर हाईकमान जो भी फैसला करेगा, वो उन्हें वह मान्य होगा. वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा अगले कुछ दिनों में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे. जहां तक उनके चुनाव लड़ने का सवाल है, वो पार्टी हाईकमान जो फैसला करेगा उसके मुताबिक वे आगे बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: सियासी 'मंडी' से बाहर होंगी प्रतिभा सिंह, लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.