ETV Bharat / state

केंद्र से मिली 66 परियोजनाओं को एफसीए क्लीयरेंस, विकास कार्यों में आएगी तेजी - Himachal Projects FCA clearance

Himachal 66 projects got FCA clearance from Centre: हिमाचल प्रदेश की 66 परियोजनाओं को केंद्र से एफसीए क्लीयरेंस मिली है. परियोजनाओं को क्लीयरेंस मिलने से प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu on projects clearance
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:47 PM IST

शिमला: हिमाचल से एफसीए क्लीयरेंस में देरी की वजह से कोई विकास कार्य न लटके, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम और वन अधिकार अधिनियम के मामलों को जल्द से जल्द स्वीकृति मिले, ताकि प्रदेश की कई लंबित महत्वाकांक्षी विकासात्मक परियोजनाओं का समय पर कार्यान्वयन हो सके.

सीएम सुक्खू ने कहा, "प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही केंद्र सरकार ने जनहित से जुड़ी विभिन्न 66 परियोजनाओं को एफसीए क्लीयरेंस प्रदान की है. ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं अधोसंरचना, शिक्षा और पेयजल आपूर्ति से संबंधित हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने केंद्र से 77 सैद्धांतिक स्वीकृतियां भी सुनिश्चित की हैं. जिनमें शोंगटोंग, थाना पलाऊं विद्युत परियोजना, कई शैक्षणिक संस्थान, हेलीपोर्ट, पेयजल आपूर्ति और सड़क अधोसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं. जिससे प्रदेश की तरक्की और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा".

जिला स्तरीय कमेटियों का गठन: सीएम सुक्खू ने कहा कि बहुत से मामले कई सालों से लंबित थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार की लगातार कोशिशों से इन्हें गति मिली है. प्रदेश सरकार ने एफसीए और एफआरए मामलों की निगरानी के लिए उपायुक्तों, मंडलीय वन अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है. मामलों की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने के साथ लगातार इनकी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. बेहतर समन्वय स्थापित करने व मामलों के निरीक्षण और केंद्र सरकार के साथ मेलजोल बनाने के लिए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ व समर्पित अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनका प्राथमिक कार्य केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाकर ऐसे मामलों का जल्द निपटारा करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 70 फीसदी वन क्षेत्र है और जनहित परियोजनाओं के लिए वन भूमि बेहद अनिवार्य है. इसलिए इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त करना राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. विभिन्न प्रक्रियात्मक अपेक्षाओं के कारण परियोजनाओं को शुरू करने में विलंब हो जाता है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने वन मंजूरी के मामलों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक तंत्र विकसित किया है. जिससे स्वीकृतियों की दर में सुधार हुआ है.

सीएम ने कहा कि सरकार लोगों के कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं. इसी के तहत प्रदेश में वन क्षेत्र को और बढ़ाने के लिए विभिन्न वानिकी योजनाएं शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को पहली तारीख को मिलेगा वेतन, पेंशनर्स को करना होगा 9 अक्टूबर का इंतजार

शिमला: हिमाचल से एफसीए क्लीयरेंस में देरी की वजह से कोई विकास कार्य न लटके, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम और वन अधिकार अधिनियम के मामलों को जल्द से जल्द स्वीकृति मिले, ताकि प्रदेश की कई लंबित महत्वाकांक्षी विकासात्मक परियोजनाओं का समय पर कार्यान्वयन हो सके.

सीएम सुक्खू ने कहा, "प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही केंद्र सरकार ने जनहित से जुड़ी विभिन्न 66 परियोजनाओं को एफसीए क्लीयरेंस प्रदान की है. ये महत्वपूर्ण परियोजनाएं अधोसंरचना, शिक्षा और पेयजल आपूर्ति से संबंधित हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने केंद्र से 77 सैद्धांतिक स्वीकृतियां भी सुनिश्चित की हैं. जिनमें शोंगटोंग, थाना पलाऊं विद्युत परियोजना, कई शैक्षणिक संस्थान, हेलीपोर्ट, पेयजल आपूर्ति और सड़क अधोसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं. जिससे प्रदेश की तरक्की और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा".

जिला स्तरीय कमेटियों का गठन: सीएम सुक्खू ने कहा कि बहुत से मामले कई सालों से लंबित थे, लेकिन अब प्रदेश सरकार की लगातार कोशिशों से इन्हें गति मिली है. प्रदेश सरकार ने एफसीए और एफआरए मामलों की निगरानी के लिए उपायुक्तों, मंडलीय वन अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है. मामलों की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने के साथ लगातार इनकी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. बेहतर समन्वय स्थापित करने व मामलों के निरीक्षण और केंद्र सरकार के साथ मेलजोल बनाने के लिए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ व समर्पित अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनका प्राथमिक कार्य केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाकर ऐसे मामलों का जल्द निपटारा करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 70 फीसदी वन क्षेत्र है और जनहित परियोजनाओं के लिए वन भूमि बेहद अनिवार्य है. इसलिए इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त करना राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. विभिन्न प्रक्रियात्मक अपेक्षाओं के कारण परियोजनाओं को शुरू करने में विलंब हो जाता है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने वन मंजूरी के मामलों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक तंत्र विकसित किया है. जिससे स्वीकृतियों की दर में सुधार हुआ है.

सीएम ने कहा कि सरकार लोगों के कल्याण के लिए पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं. इसी के तहत प्रदेश में वन क्षेत्र को और बढ़ाने के लिए विभिन्न वानिकी योजनाएं शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्मचारियों को पहली तारीख को मिलेगा वेतन, पेंशनर्स को करना होगा 9 अक्टूबर का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.