ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ने किया बगलामुखी रोप-वे का उद्घाटन, जयराम ठाकुर पर कसा तंज - BAGLAMUKHI ROPEWAY

सीएम सुक्खू ने मंगलवार को सराज में बगलामुखी मंदिर रोपवे का उद्घाटन किया. जनसभा के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर निशाना भी साधा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया रोपवे का उद्घाटन
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया रोपवे का उद्घाटन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 3:53 PM IST

सराज/मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेका. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने 53.89 करोड़ की लागत से बने 800 मीटर लंबे माता बगलामुखी रोप-वे का शुभारंभ किया. इसी रोपवे से सीएम बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे.

इस रोपवे का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है. ये रोपवे बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है. इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा और प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा. इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी और श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटक प्रकृति के सुंदर नजारों का भी आनंद ले सकेंगे. यह रोपवे पंडोह बांध के ऊपर से होकर गुजरेगा.

सराज विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ने जनसभा को किया संबोधित (ETV BHARAT)

'बदले की भावना से काम नहीं करती कांग्रेस'

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाखली नेचर पार्क में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में बगलामुखी रोपवे को पूरा करने के उनकी सरकार ने 28 करोड़ रूपए दिए, तब जाकर यह रोप-वे आज जनता को समर्पित हो पाया है. उनकी सोच बदले की भावना से काम करने की नहीं है, जबकि भाजपा की सरकारें हमेशा बदले की भावना से काम करती हैं. अगर वो चाहते तो यह काम वर्षों तक लटकता रहता और स्थानीय जनता परेशान होती, लेकिन उन्होंने इस कार्य को पूरा करके दिखाया है.'

'मंडी में एमआरआई मशीन तक नहीं लगवा पाए पूर्व सीएम'

सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि, 'जयराम ठाकुर सीएम रहते अपने गृहजिला के सबसे बड़े अस्पताल नेरचौक में एक एमआरआई की मशीन तक नहीं लगवा पाए. पूर्व की भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण आज प्रदेश के अधिकतर बड़े स्वास्थ्य संस्थान मात्र रेफरल हॉस्पिटल बनकर रह गए हैं. पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता की संपदा को अपने राजनीतिक फायदों के लिए बुरी तरह से लुटा दिया.'

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कौल सिंह ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वो इस बार चुनाव जीतते तो मंडी जिला की परिस्थितियां कुछ और होती. इतने में मुकेश अग्निहोत्री बोल बैठे कि हमारी परिस्थितियां भी कुछ और होती. इस बात को लेकर ठहाके गूंज उठे. सीएम ने कौल सिंह द्वारा पंडोह पुल की मांग को स्वीकारते हुए यहां पर जल्द ही बैली ब्रिज बनाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि बगलामुखी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की कुलदेवी हैं. जयराम हर चुनाव से पहले माता बगलामुखी के पास आकर पूजा अर्चना कर उनका आशिर्वाद प्राप्त करते हैं. जयराम ठाकुर ने खुद माना है कि माता ने मेरा साथ समय समय पर दिया है.

ये भी पढ़ें: "पहले 'टॉयलेट टैक्स' फिर चुनाव में उछाला 'सीएम का समोसा', नए-नए शब्द ढूंढकर लाती है भाजपा"

सराज/मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेका. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने 53.89 करोड़ की लागत से बने 800 मीटर लंबे माता बगलामुखी रोप-वे का शुभारंभ किया. इसी रोपवे से सीएम बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे.

इस रोपवे का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है. ये रोपवे बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है. इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. यूरोपीयन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी की दूरी तय करेगा और प्रति घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा. इस रोपवे से 14 किमी की अतिरिक्त दूरी कम होगी और श्रद्धालुओं के साथ साथ पर्यटक प्रकृति के सुंदर नजारों का भी आनंद ले सकेंगे. यह रोपवे पंडोह बांध के ऊपर से होकर गुजरेगा.

सराज विधानसभा क्षेत्र में सीएम सुक्खू ने जनसभा को किया संबोधित (ETV BHARAT)

'बदले की भावना से काम नहीं करती कांग्रेस'

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाखली नेचर पार्क में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में बगलामुखी रोपवे को पूरा करने के उनकी सरकार ने 28 करोड़ रूपए दिए, तब जाकर यह रोप-वे आज जनता को समर्पित हो पाया है. उनकी सोच बदले की भावना से काम करने की नहीं है, जबकि भाजपा की सरकारें हमेशा बदले की भावना से काम करती हैं. अगर वो चाहते तो यह काम वर्षों तक लटकता रहता और स्थानीय जनता परेशान होती, लेकिन उन्होंने इस कार्य को पूरा करके दिखाया है.'

'मंडी में एमआरआई मशीन तक नहीं लगवा पाए पूर्व सीएम'

सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि, 'जयराम ठाकुर सीएम रहते अपने गृहजिला के सबसे बड़े अस्पताल नेरचौक में एक एमआरआई की मशीन तक नहीं लगवा पाए. पूर्व की भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण आज प्रदेश के अधिकतर बड़े स्वास्थ्य संस्थान मात्र रेफरल हॉस्पिटल बनकर रह गए हैं. पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता की संपदा को अपने राजनीतिक फायदों के लिए बुरी तरह से लुटा दिया.'

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कौल सिंह ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वो इस बार चुनाव जीतते तो मंडी जिला की परिस्थितियां कुछ और होती. इतने में मुकेश अग्निहोत्री बोल बैठे कि हमारी परिस्थितियां भी कुछ और होती. इस बात को लेकर ठहाके गूंज उठे. सीएम ने कौल सिंह द्वारा पंडोह पुल की मांग को स्वीकारते हुए यहां पर जल्द ही बैली ब्रिज बनाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि बगलामुखी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की कुलदेवी हैं. जयराम हर चुनाव से पहले माता बगलामुखी के पास आकर पूजा अर्चना कर उनका आशिर्वाद प्राप्त करते हैं. जयराम ठाकुर ने खुद माना है कि माता ने मेरा साथ समय समय पर दिया है.

ये भी पढ़ें: "पहले 'टॉयलेट टैक्स' फिर चुनाव में उछाला 'सीएम का समोसा', नए-नए शब्द ढूंढकर लाती है भाजपा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.