धर्मशाला: महाशिवरात्रि पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ. इस मौके पर उन्होंने बैजनाथ की जनता को करोड़ों रुपये की सौगात दी. सीएम सुक्खू ने कहा कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई हैं. कैबिनेट में कांगड़ा हवाई अड्डे से विस्थापित लोगों को अच्छा राहत पैकेज देने का निर्णय लिया गया है.
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार से कांगड़ा जिला के लिए घोषित पर्यटन राजधानी के विकास को भी पंख लगेंगे. सीएम ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार ने हिमाचल को आपदा राहत के लिए अभी तक ₹9043 करोड़ रुपये जारी नहीं किए, दिसंबर माह तक मिलने थे.
सीएम सुक्खू ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा किसानों की आर्थिक स्थिति का मजबूत करने के लिए गोबर से उत्पन्न गेंहू, मक्की और दूध का समर्थन मूल्य तय करने वाला हिमाचल, देश का पहला राज्य बना है. प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बजट में विशेष प्रावधन किए हैं. आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आने से किसानों को प्रतिमाह 20 से 25 हजार आमदनी होगी.
सीएम ने प्रदेश की नारी शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. सीएम ने कहा, राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक की महिलाओं को 1500 रुपये सम्मान राशि आरंभ की है. इस योजना में महिलाओं को प्रति वर्ष 18 हजार रुपये मिलेंगे होंगे. उन्होंने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया गया है. इस पैसे को जनकल्याण पर व्यय किया जा रहा है. ताकि लोगों को लाभ हो सके. युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई गई है.
मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी मैदान बैजनाथ में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया और इनका अवलोकन किया. उन्होंने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में ₹49.22 करोड़ की 10 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा शिव धाम बैजनाथ में शिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस अवसर पर उत्सव के रूप में आयोजन से इसकी भव्यता और अधिक बढ़ जाती है.
उन्होंने कहा मेले और उत्सव समृद्ध भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं. इन्हें संजोये रखना हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और विशाल शोभा यात्रा और झंड़ा चढ़ानें की रस्म अदायगी की. इसके साथ ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में आयोजित हवन में पूर्णाहुति दी.
ये भी पढ़ें: देहरादून नहीं ऋषिकेश शिफ्ट किए गए बागी नेता, सीएम सुक्खू ने जताई चिंता