रायपुर/बस्तर: पूरे छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस बीच सीएम साय ने X पर एक बच्ची का वीडियो शेयर किया. वीडियो में बच्ची मंच पर भाषण देती नजर आ रही है.
सीएम साय ने किया वीडियो शेयर: सीएम साय ने बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "मासूमियत और ओज का ऐसा मिश्रण आज तक शायद ही आपने देखा हो! भारत सरकार के देश की सुरक्षा में अग्रणी और आत्मनिर्भरता से वह आत्मविश्वास हर भारतीय में जागृत हुआ है जो उम्र, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के परे एक समग्र, विशुद्ध भारतीय विश्वास है. बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली नन्ही बिटिया दीक्षा मिश्रा की अभिव्यक्ति का अंदाज देखते ही बनता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नन्ही बिटिया को शुभकामनाएं देते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की है."
-
मासूमियत और ओज का ऐसा मिश्रण आज तक शायद ही आपने देखा हो !!
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत सरकार के देश की सुरक्षा में अग्रणी और आत्मनिर्भरता से वह आत्मविश्वास हर भारतीय में जागृत हुआ है जो उम्र, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के परे एक समग्र, विशुद्ध भारतीय विश्वास है।
बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से… pic.twitter.com/w8g5UbG1bK
">मासूमियत और ओज का ऐसा मिश्रण आज तक शायद ही आपने देखा हो !!
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2024
भारत सरकार के देश की सुरक्षा में अग्रणी और आत्मनिर्भरता से वह आत्मविश्वास हर भारतीय में जागृत हुआ है जो उम्र, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के परे एक समग्र, विशुद्ध भारतीय विश्वास है।
बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से… pic.twitter.com/w8g5UbG1bKमासूमियत और ओज का ऐसा मिश्रण आज तक शायद ही आपने देखा हो !!
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 27, 2024
भारत सरकार के देश की सुरक्षा में अग्रणी और आत्मनिर्भरता से वह आत्मविश्वास हर भारतीय में जागृत हुआ है जो उम्र, जाति, लिंग, भाषा, क्षेत्र के परे एक समग्र, विशुद्ध भारतीय विश्वास है।
बस्तर संभाग के सुदूर अंचल किरंदुल से… pic.twitter.com/w8g5UbG1bK
बस्तर की रहने वाली है बच्ची: बता दें कि बच्ची बस्तर के दंतेवाड़ा के किरंदुल क्षेत्र की है. वह स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर "देश के आजादी के इतिहास" विषय पर भाषण दे रही है. बच्ची का नाम दीक्षा मिश्रा है. सीएम साय को बच्ची का अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने बच्ची का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बच्ची बेहतरीन अंदाज में देश के इतिहास और गौरव का बखान कर रही है.