ETV Bharat / state

हरदा के बयान पर सीएम धामी ने ली चुटकी, कहा- हरीश रावत ने लगा लिया हार का अंदाजा - CM Dhami comments on Harish Rawat - CM DHAMI COMMENTS ON HARISH RAWAT

CM Dhami comments on Harish Rawat लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. नेता हर छोटे से छोटे बयान पर कटाक्ष कर रहे हैं. हरीश रावत का ऐसा ही एक बयान इन दिनों खुर्खियों में है, जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुटकी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 6:40 PM IST

हरीश रावत के बयान पर सीएम धामी ने ली चुटकी

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत के एक बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुटकी ली और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत के बयानों से लगता है कि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में हरीश रावत का कांग्रेस सुस्त वाला बयान सुर्खियों में है. दरअसल, हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी काफी सुस्त और आलसी हो गए हैं. कांग्रेस के अंदर सत्ता की भूख नहीं रही है. बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को सुस्ती तोड़नी होगी. आज उनकी (कांग्रेस) की जगह बीजेपी ने ले ली है. बीजेपी से अपना स्थान लेने के लिए कांग्रेस को थोड़ा काम करने की जरूरत है.

वहीं, जब हरीश रावत के इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत काफी अनुभवी नेता हैं. यह उनका अनुभव बोल रहा है, वे परिस्थितियों को भांपने में बेहद माहिर हैं. हरीश रावत ने अपनी हार का अंदाजा लगा लिया है. यहीं वजह है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार खुद तो चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारा है. वीरेंद्र रावत का सीधा मुकाबला उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. ऐसे में इस बार हरीश रावत की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

पढ़ें--

हरीश रावत के बयान पर सीएम धामी ने ली चुटकी

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. नेता एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत के एक बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुटकी ली और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत के बयानों से लगता है कि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में हरीश रावत का कांग्रेस सुस्त वाला बयान सुर्खियों में है. दरअसल, हरीश रावत ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी काफी सुस्त और आलसी हो गए हैं. कांग्रेस के अंदर सत्ता की भूख नहीं रही है. बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को सुस्ती तोड़नी होगी. आज उनकी (कांग्रेस) की जगह बीजेपी ने ले ली है. बीजेपी से अपना स्थान लेने के लिए कांग्रेस को थोड़ा काम करने की जरूरत है.

वहीं, जब हरीश रावत के इस बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत काफी अनुभवी नेता हैं. यह उनका अनुभव बोल रहा है, वे परिस्थितियों को भांपने में बेहद माहिर हैं. हरीश रावत ने अपनी हार का अंदाजा लगा लिया है. यहीं वजह है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार खुद तो चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारा है. वीरेंद्र रावत का सीधा मुकाबला उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से है. ऐसे में इस बार हरीश रावत की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 6, 2024, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.