ETV Bharat / state

गोपेश्वर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, 229 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात - CM Dhami Road Show

CM Dhami road show in Gopeshwar सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर में 229 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम धामी ने रोड शो भी किया. रोड शो में जन सैलाब उमड़ पड़ा.

PHOTO -ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 5:33 PM IST

गोपेश्वर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब.

गोपेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को चमोली के एक दिवसीय दौरे पर रहे. वे सबसे पहले चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड गोपेश्वर से कार्यक्रम स्थल पुलिस मैदान तक रोड शो किया. मुख्यमंत्री के रोड शो में अपार जन सैलाब उमड़ा. जगह-जगह भारी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया.

सीएम धामी के गोपेश्वर रोड शो में हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुटे. करीब एक किलोमीटर तक के रोड शो के दौरान सीएम धामी ने चमोली की जनता का अभिवादन किया और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान लोगों ने घरों की छतों से सीएम धामी पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया. सीएम धामी के साथ रोड शो में राज्यसभा सांसद एवं उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी मौजूद रहे.

वहीं, कार्यक्रम स्थल पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री धामी ने सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को समानित किया. जिसमें मत्स्य विभाग, विकास विभाग, अटल आवास योजना के लाभार्थी मुख्य रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 229 करोड़ की विकास योजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार स्वरोजगार महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि आज देश भर में करोड़ों महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करके 'लखपति दीदी' बन रही हैं.

उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान उमड़ा जनसैलाब यह परिलक्षित कर रहा है कि देवभूमि उत्तराखंड का जन-जन डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाने को तैयार है.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने वेडिंग प्लानर्स के साथ की वर्चुअल बैठक, 'शादी की दिशा- उत्तराखंड' पर हुई चर्चा

गोपेश्वर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब.

गोपेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को चमोली के एक दिवसीय दौरे पर रहे. वे सबसे पहले चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड गोपेश्वर से कार्यक्रम स्थल पुलिस मैदान तक रोड शो किया. मुख्यमंत्री के रोड शो में अपार जन सैलाब उमड़ा. जगह-जगह भारी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया.

सीएम धामी के गोपेश्वर रोड शो में हजारों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुटे. करीब एक किलोमीटर तक के रोड शो के दौरान सीएम धामी ने चमोली की जनता का अभिवादन किया और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान लोगों ने घरों की छतों से सीएम धामी पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने रोड शो में शामिल सभी लोगों का आभार जताया. सीएम धामी के साथ रोड शो में राज्यसभा सांसद एवं उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, थराली विधायक भूपालराम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी मौजूद रहे.

वहीं, कार्यक्रम स्थल पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री धामी ने सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को समानित किया. जिसमें मत्स्य विभाग, विकास विभाग, अटल आवास योजना के लाभार्थी मुख्य रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के लिए 229 करोड़ की विकास योजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार स्वरोजगार महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही है. जिसका नतीजा है कि आज देश भर में करोड़ों महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करके 'लखपति दीदी' बन रही हैं.

उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान उमड़ा जनसैलाब यह परिलक्षित कर रहा है कि देवभूमि उत्तराखंड का जन-जन डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाने को तैयार है.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने वेडिंग प्लानर्स के साथ की वर्चुअल बैठक, 'शादी की दिशा- उत्तराखंड' पर हुई चर्चा

Last Updated : Mar 13, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.