ETV Bharat / state

सीएम धामी के हेली से उतरने के बाद पायलट ने किया ये काम, जीता बच्चों का दिल - CM Dhami Helicopter Pilot

Helicopter Pilot Gave Information To Children बीते दिन सीएम धामी ने माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी के हेलीकॉप्टर पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर के बारे में बताया. साथ ही पायलट ने हेलीकॉप्टर के नजदीक ले जाकर फोटो भी खिंचवाई.

Heli pilot gave information about helicopter to children
हेली पायलट ने बच्चों की दी हेलीकॉप्टर की जानकारी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 7:33 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:04 AM IST

पायलट ने बच्चों को हेलीकॉप्टर के बारे में बताया (Video- ETV Bharat)

चमोली: गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी हेलीकॉप्टर से मेहलचौरी मैदान पर उतरे. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर करीब ढ़ाई घंटे तक मेहलचौरी मैदान पर ही खड़ा रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिए. पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देख, इस समय का बेहतरीन उपयोग किया. साथ ही पायलट ने बच्चों को तकनीकी जानकारी दी और उनको हेलीकॉप्टर को नजदीकी से दिखाया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया.

सीएम के हेलीकॉप्टर को निहारते रहे बच्चे: दरअसल मैदान पर हेलीकॉप्टर उतरते ही मैदान से सटे शिशु मंदिर के बच्चे उत्सुकता भरी नजरों से हेलीकॉप्टर को निहारते रहे. बच्चों के मनोभावों को समझते हुए हेलीकॉप्टर के पायलट ने सभी को पास बुला लिया और हेलीकॉप्टर के नजदीक ले जाकर उनकी फोटो खिंचवाने के साथ ही तकनीकी बातें भी बताई. हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने और उड़ान भरने को लेकर हेलीकॉप्टर का इंजन और पंखे कैसे काम करते हैं, इसकी तकनीक बच्चों को समझाई गई.

पायलट ने बच्चों की जिज्ञासा को किया शांत: वहीं हेलीकॉप्टर की उड़ान में उसके पंखों का महत्व उस पर पड़ने वाले हवा के दबाव का प्रभाव कैसे काम करता है, इसे वैज्ञानिक तरीके से समझाया. इस दौरान उत्सुक बच्चों ने कई सवाल भी पूछे. जिसको लेकर पायलट ने सभी को संतोषजनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

पढ़ें-बीच मैदान चॉपर लैंडिंग से उड़ा धूल का गुबार, मची अफरा तफरी तो CM बोले- कम से कम पानी तो डालो

पायलट ने बच्चों को हेलीकॉप्टर के बारे में बताया (Video- ETV Bharat)

चमोली: गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी हेलीकॉप्टर से मेहलचौरी मैदान पर उतरे. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर करीब ढ़ाई घंटे तक मेहलचौरी मैदान पर ही खड़ा रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिए. पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देख, इस समय का बेहतरीन उपयोग किया. साथ ही पायलट ने बच्चों को तकनीकी जानकारी दी और उनको हेलीकॉप्टर को नजदीकी से दिखाया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया.

सीएम के हेलीकॉप्टर को निहारते रहे बच्चे: दरअसल मैदान पर हेलीकॉप्टर उतरते ही मैदान से सटे शिशु मंदिर के बच्चे उत्सुकता भरी नजरों से हेलीकॉप्टर को निहारते रहे. बच्चों के मनोभावों को समझते हुए हेलीकॉप्टर के पायलट ने सभी को पास बुला लिया और हेलीकॉप्टर के नजदीक ले जाकर उनकी फोटो खिंचवाने के साथ ही तकनीकी बातें भी बताई. हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने और उड़ान भरने को लेकर हेलीकॉप्टर का इंजन और पंखे कैसे काम करते हैं, इसकी तकनीक बच्चों को समझाई गई.

पायलट ने बच्चों की जिज्ञासा को किया शांत: वहीं हेलीकॉप्टर की उड़ान में उसके पंखों का महत्व उस पर पड़ने वाले हवा के दबाव का प्रभाव कैसे काम करता है, इसे वैज्ञानिक तरीके से समझाया. इस दौरान उत्सुक बच्चों ने कई सवाल भी पूछे. जिसको लेकर पायलट ने सभी को संतोषजनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.

पढ़ें-बीच मैदान चॉपर लैंडिंग से उड़ा धूल का गुबार, मची अफरा तफरी तो CM बोले- कम से कम पानी तो डालो

Last Updated : Aug 24, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.