चमोली: गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी माईथान जन्माष्टमी मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी हेलीकॉप्टर से मेहलचौरी मैदान पर उतरे. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर करीब ढ़ाई घंटे तक मेहलचौरी मैदान पर ही खड़ा रहा. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखाई दिए. पायलट ने बच्चों की उत्सुकता को देख, इस समय का बेहतरीन उपयोग किया. साथ ही पायलट ने बच्चों को तकनीकी जानकारी दी और उनको हेलीकॉप्टर को नजदीकी से दिखाया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया.
सीएम के हेलीकॉप्टर को निहारते रहे बच्चे: दरअसल मैदान पर हेलीकॉप्टर उतरते ही मैदान से सटे शिशु मंदिर के बच्चे उत्सुकता भरी नजरों से हेलीकॉप्टर को निहारते रहे. बच्चों के मनोभावों को समझते हुए हेलीकॉप्टर के पायलट ने सभी को पास बुला लिया और हेलीकॉप्टर के नजदीक ले जाकर उनकी फोटो खिंचवाने के साथ ही तकनीकी बातें भी बताई. हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरने और उड़ान भरने को लेकर हेलीकॉप्टर का इंजन और पंखे कैसे काम करते हैं, इसकी तकनीक बच्चों को समझाई गई.
पायलट ने बच्चों की जिज्ञासा को किया शांत: वहीं हेलीकॉप्टर की उड़ान में उसके पंखों का महत्व उस पर पड़ने वाले हवा के दबाव का प्रभाव कैसे काम करता है, इसे वैज्ञानिक तरीके से समझाया. इस दौरान उत्सुक बच्चों ने कई सवाल भी पूछे. जिसको लेकर पायलट ने सभी को संतोषजनक जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए.
पढ़ें-बीच मैदान चॉपर लैंडिंग से उड़ा धूल का गुबार, मची अफरा तफरी तो CM बोले- कम से कम पानी तो डालो