ETV Bharat / state

सीएम धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो, जनता को गिनाईं मोदी सरकार की योजनाएं, बलूनी के लिए मांगा जीत का आशीर्वाद - CM DHAMI RALLY IN JOSHIMATH - CM DHAMI RALLY IN JOSHIMATH

CM DHAMI RALLY IN JOSHIMATH सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा की. सीएम धामी ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता सौंपने की अपील की है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 6:19 PM IST

सीएम धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो

चमोलीः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चमोली के जोशीमठ के इंटर कॉलेज चौराहे से चमोली टैक्सी स्टैंड तक रोड शो किया. रोड शो में उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने टैक्सी स्टैंड में अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की.

सीएम धामी ने कहा, निश्चित ही जनता के आशीर्वाद से गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं में से बदरीनाथ विधानसभा सबसे अधिक मतों से जिताने वाली है. अनिल बलूनी का संकल्प इस पूरे लोकसभा क्षेत्र की सेवा करना है. राज्यसभा सांसद के तौर पर भी अनिल बलूनी ने कई कार्य इस क्षेत्र में किए हैं.

संबोधन में सीएम ने आगे कहा, आपदा के दौरान मैंने स्वयं जोशीमठ में कैंप किया. उनके द्वारा आपदा काल के दौरान हर शिविर और अस्पताल में जाकर लोगों से मुलाकात की गई थी. उन्होंने कहा जोशीमठ नरसिंह देवता, आदि गुरु शंकराचार्य की भूमि है. ये पौराणिक और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण भूमि है. जोशीमठ क्षेत्र अपने मूल एवं पौराणिक स्वरूप में बना रहे, इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जोशीमठ पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से हमें 1700 करोड़ की धनराशि जोशीमठ के पुनर्निर्माण नवनिर्माण, विकास कार्यों के लिए मिली है. जोशीमठ के लिए जिस कार्य की जरूरत होगी, वो कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा.

उन्होंने कहा, औली से गौंरसू तक भी रोपवे निर्माण का कार्य गतिमान है. कई दूरस्थ गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क पहुंचने का काम हमारी सरकार ने किया है. ऑल वेदर का निर्माण कार्य जारी है. 500 करोड़ रुपए की लागत से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के जरिए पुनर्विकास के कार्य हो रहे हैं. पोखरी में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.

उन्होंने कहा अनिल बलूनी के गढ़वाल क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद भारत सरकार में इस क्षेत्र की पैरवी करना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बदरीविशाल के पुनर्निर्माण का कार्य जारी है. माणा तक सड़क का कार्य जारी है. उन्होंने कहा एक समय जोशीमठ से ऋषिकेश पहुंचने में पूरा दिन लग जाता था. लेकिन आज कुछ ही घंटे में यह दूरी तय कर ली जाती है. आज हर घर नल से जल पहुंच रहा है. पहले जंगलों से लकड़ी लाकर घर में खाना बनाया जाता था. लेकिन आज उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है.

सीएम ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लिया गया है. कांग्रेस पार्टी देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की बात करती है. कांग्रेस के लोग पहले की तरह आज भी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. आज समान अधिकारों के लिए देश आगे बढ़ चुका है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के बाद से ही उत्तराखंड के कायाकल्प में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 10 सालों में उत्तराखंड को लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है. हम सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा आगामी 19 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाना है, और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: शाह ने बताया इस बार क्यों चाहिए 400 सीटें, सीएम धामी पर बोले- इनका तो पेट ही नहीं भरता

सीएम धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो

चमोलीः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चमोली के जोशीमठ के इंटर कॉलेज चौराहे से चमोली टैक्सी स्टैंड तक रोड शो किया. रोड शो में उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और गढ़वाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी मौजूद रहे. इसके बाद उन्होंने टैक्सी स्टैंड में अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की.

सीएम धामी ने कहा, निश्चित ही जनता के आशीर्वाद से गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं में से बदरीनाथ विधानसभा सबसे अधिक मतों से जिताने वाली है. अनिल बलूनी का संकल्प इस पूरे लोकसभा क्षेत्र की सेवा करना है. राज्यसभा सांसद के तौर पर भी अनिल बलूनी ने कई कार्य इस क्षेत्र में किए हैं.

संबोधन में सीएम ने आगे कहा, आपदा के दौरान मैंने स्वयं जोशीमठ में कैंप किया. उनके द्वारा आपदा काल के दौरान हर शिविर और अस्पताल में जाकर लोगों से मुलाकात की गई थी. उन्होंने कहा जोशीमठ नरसिंह देवता, आदि गुरु शंकराचार्य की भूमि है. ये पौराणिक और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण भूमि है. जोशीमठ क्षेत्र अपने मूल एवं पौराणिक स्वरूप में बना रहे, इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जोशीमठ पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से हमें 1700 करोड़ की धनराशि जोशीमठ के पुनर्निर्माण नवनिर्माण, विकास कार्यों के लिए मिली है. जोशीमठ के लिए जिस कार्य की जरूरत होगी, वो कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा.

उन्होंने कहा, औली से गौंरसू तक भी रोपवे निर्माण का कार्य गतिमान है. कई दूरस्थ गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क पहुंचने का काम हमारी सरकार ने किया है. ऑल वेदर का निर्माण कार्य जारी है. 500 करोड़ रुपए की लागत से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के जरिए पुनर्विकास के कार्य हो रहे हैं. पोखरी में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.

उन्होंने कहा अनिल बलूनी के गढ़वाल क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद भारत सरकार में इस क्षेत्र की पैरवी करना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बदरीविशाल के पुनर्निर्माण का कार्य जारी है. माणा तक सड़क का कार्य जारी है. उन्होंने कहा एक समय जोशीमठ से ऋषिकेश पहुंचने में पूरा दिन लग जाता था. लेकिन आज कुछ ही घंटे में यह दूरी तय कर ली जाती है. आज हर घर नल से जल पहुंच रहा है. पहले जंगलों से लकड़ी लाकर घर में खाना बनाया जाता था. लेकिन आज उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है.

सीएम ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प लिया गया है. कांग्रेस पार्टी देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की बात करती है. कांग्रेस के लोग पहले की तरह आज भी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. आज समान अधिकारों के लिए देश आगे बढ़ चुका है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के बाद से ही उत्तराखंड के कायाकल्प में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. 10 सालों में उत्तराखंड को लगभग 2 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है. हम सभी मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा आगामी 19 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर कमल खिलाना है, और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: शाह ने बताया इस बार क्यों चाहिए 400 सीटें, सीएम धामी पर बोले- इनका तो पेट ही नहीं भरता

Last Updated : Apr 16, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.