ETV Bharat / state

लोहाघाट को सीएम धामी ने दी ₹162 करोड़ की योजनाओं की सौगात, वनराजी जनजाति के परिवारों को बांटे भूमि पट्टे - लोहाघाट में सीएम धामी

Lohaghat Sangju 2024 चंपावत के लोहाघाट में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 162 करोड़ 15 लाख 76 हजार रुपए की 45 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे भी वितरित किए. इसके अलावा सीएम धामी बनबसा के फागपुर गांव पहुंचकर 'गांव चलो अभियान' में हिस्सा लिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने हस्त शिल्प में भी हाथ आजमाया.

Lohaghat Sangju 2024
सीएम धामी ने लोहाघाट को दी ₹162 करोड़ की योजनाओं की सौगात
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 8:22 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 9:32 PM IST

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में आयोजित 'संग्ज्यू 2024' कार्यक्रम में शिरकत की. जहां सीएम धामी ने 162 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इससे पहले सीएम धामी ने लोहाघाट में रोड शो किया. वहीं, इसके बाद सीएम धामी 'गांव चलो अभियान' के तहत बनबसा के फागपुर गांव पहुंचे.

लोहाघाट में सीएम का रोड शो, लौह शिल्प उत्पादों की ली जानकारी: बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपावत दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी लोहाघाट में संग्ज्यू 2024 कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न विभागों और महिला समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही 'एक जिला दो उत्पाद योजना' में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

Lohaghat Sangju 2024
सीएम धामी ने कूटा ओखली में धान

महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के जरिए कलाकृति की तैयार: इतना ही नहीं सीएम धामी ने हस्तशिल्प में भी हाथ आजमाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के माध्यम से कलाकृति तैयार की. महिलाओं के साथ ओखली में धान कूटने और रिंगाल की टोकरी बुनने की कला को भी जाना. वहीं, सीएम धामी ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को दिए गए भूमि पट्टे: सीएम धामी ने बच्चों के साथ केक भी काटा. जबकि, सरस्वती शिशु मंदिर में महिलाओं के साथ झोड़ा, चांचरी और होली गायन में हिस्सा लिया. सीएम धानी ने महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही 4 सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाइसेंस भी बांटे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत खिरद्वारी गांव की एकमात्र वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे भी प्रदान किए.

Lohaghat Sangju 2024
लौह शिल्प में सीएम धामी ने आजमाया हाथ

सीएम धामी ने की ये घोषणा: वहीं, सीएम धामी ने लोहाघाट उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने और लोहाघाट होली महोत्सव को प्रतिवर्ष राजकीय अनुदान देने की घोषणा की. इसके अलावा ग्राम सभा चमलदेव के धौली सीलिंग में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायत बालिक रोड के तोक जोशीखोला, उनकी तोक से शमशान घाट तक 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण करने की बात भी कही.

बनबसा के फागपुर पहुंचे सीएम धामी: 'गांव चलो अभियान' के तहत सीएम धामी चंपावत जिले के सीमांत बनबसा के फागपुर गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में साफ नियत और ईमानदारी से काम हो रहा है. जो आज तक नहीं हुआ था. गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मुहिम चल रही है. ताकि, महिलाएं खुद अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

Lohaghat Sangju 2024
लोहाघाट में सीएम धामी का रोड शो

वहीं, सीएम धामी ने हल्द्वानी हिंसा पर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हल्द्वानी में जिस किसी ने भी कानून अपने हाथों में लिए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. कानून बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी देवभूमि के शांत वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में आयोजित 'संग्ज्यू 2024' कार्यक्रम में शिरकत की. जहां सीएम धामी ने 162 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इससे पहले सीएम धामी ने लोहाघाट में रोड शो किया. वहीं, इसके बाद सीएम धामी 'गांव चलो अभियान' के तहत बनबसा के फागपुर गांव पहुंचे.

लोहाघाट में सीएम का रोड शो, लौह शिल्प उत्पादों की ली जानकारी: बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपावत दौरे के दूसरे दिन सीएम धामी लोहाघाट में संग्ज्यू 2024 कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज से रामलीला मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न विभागों और महिला समूहों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही 'एक जिला दो उत्पाद योजना' में शामिल लौह शिल्प उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

Lohaghat Sangju 2024
सीएम धामी ने कूटा ओखली में धान

महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के जरिए कलाकृति की तैयार: इतना ही नहीं सीएम धामी ने हस्तशिल्प में भी हाथ आजमाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ पारंपरिक च्यूड़े और ऐपण कला के माध्यम से कलाकृति तैयार की. महिलाओं के साथ ओखली में धान कूटने और रिंगाल की टोकरी बुनने की कला को भी जाना. वहीं, सीएम धामी ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को दिए गए भूमि पट्टे: सीएम धामी ने बच्चों के साथ केक भी काटा. जबकि, सरस्वती शिशु मंदिर में महिलाओं के साथ झोड़ा, चांचरी और होली गायन में हिस्सा लिया. सीएम धानी ने महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही 4 सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाइसेंस भी बांटे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत खिरद्वारी गांव की एकमात्र वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे भी प्रदान किए.

Lohaghat Sangju 2024
लौह शिल्प में सीएम धामी ने आजमाया हाथ

सीएम धामी ने की ये घोषणा: वहीं, सीएम धामी ने लोहाघाट उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने और लोहाघाट होली महोत्सव को प्रतिवर्ष राजकीय अनुदान देने की घोषणा की. इसके अलावा ग्राम सभा चमलदेव के धौली सीलिंग में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ ही ग्राम पंचायत बालिक रोड के तोक जोशीखोला, उनकी तोक से शमशान घाट तक 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण करने की बात भी कही.

बनबसा के फागपुर पहुंचे सीएम धामी: 'गांव चलो अभियान' के तहत सीएम धामी चंपावत जिले के सीमांत बनबसा के फागपुर गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में साफ नियत और ईमानदारी से काम हो रहा है. जो आज तक नहीं हुआ था. गांव की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मुहिम चल रही है. ताकि, महिलाएं खुद अपने पैरों पर खड़ा हो सके.

Lohaghat Sangju 2024
लोहाघाट में सीएम धामी का रोड शो

वहीं, सीएम धामी ने हल्द्वानी हिंसा पर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हल्द्वानी में जिस किसी ने भी कानून अपने हाथों में लिए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. कानून बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी देवभूमि के शांत वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.