ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो, ₹467 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, साझा की बचपन की यादें - अगस्त्यमुनि में सीएम धामी

CM Pushkar Dhami Road Show in Agastyamuni रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने रोड शो किया. इसके साथ ही 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में शिरकत किया. वहीं, सीएम धामी ने करीब ₹467 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

CM Pushkar Dhami Road Show in Agastyamuni
अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 6:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने सीएम धामी का फूलों से स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में प्रतिभाग किया. सीएम धामी रुद्रप्रयाग जिले को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात भी दी.

  • इस दौरान यहां हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री श्री धामी का भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान विधायक श्री भरत चौधरी, श्रीमती शैला रानी रावत, ज़िलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पंवार आदि मौजूद रहे।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

₹467 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास: दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में शामिल होने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि पहुंचे. यह कार्यक्रम नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया. सीएम धामी रोड शो के बाद कौथिग में पहुंचे. जहां सीएम धामी ने महिलाओं से संवाद किया. सीएम धामी ने कहा कि आज करीब ₹467 करोड़ 78 लाख की 27,140 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. आज जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई है. उनके पूरा होने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में विकास का नया युग शुरू होगा.

सीएम धामी ने बनाया महाप्रसाद: सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने बचपन में घर के कामों में खूब हाथ बटाया है. बचपन में वो त्योहारों के समय अपनी माताजी के साथ स्थानीय पकवान बनाने में खूब सहयोग करते थे. सिलबट्टे पर कई बार अपनी माताजी के साथ मिलकर नमक भी पीसा है. आटा गूंथने से लेकर जंगल में घास काटने तक में उन्होंने हमेशा हाथ बटाया.

CM Pushkar Dhami Road Show in Agastyamuni
ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से ही तैयारियां चल रही थी. तमाम अधिकारि और कर्मचारियों को भीड़ जुटाने को कहा गया था. इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. वहीं, तमाम कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राजकीय पीजी काॅलेज अगस्त्यमुनि से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए रवाना हुए.

सीएम धामी ने इन योजनाएं की दी सौगात

  • मंदाकनी शरदोत्सव एवं कृषि उद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.
  • गौरीकुंड में स्थित मां गौरी के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
  • द्वितीय केदार मद्ममहेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा.
  • दशज्यूला क्षेत्र के स्थान जागतोली में मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी.
  • छेनागाड पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा.
  • राजकीय पालीटेक्निक चोपता के भवन का निर्माण किया जाएगा.
  • अगस्त्यमुनि खेल मैदान से चाका हेतु मोटर पुल का निर्माण किया जाएगा.
  • लमगौण्डी देवलीघडी ग्राम तीनसोली मोटर मार्ग का नाम जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड में शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह राणा के नाम पर किया जाएगा.
  • भीरी-मक्कू मोटर मार्ग से परकण्डी सिरवा तक 2 किलोमीटर सड़की की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
  • ऊखीमठ में गुप्तकाशी जाखधार त्यूडी मोटर मार्ग से देवर तक का सुधारीकरण और डामरीकरण का काम किया जाएगा.
    ये भी पढ़ें-
  • 'उत्तराखंड में भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण का संहार जरूरी',राम रंग में रंगे सीएम धामी

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं. जहां सीएम धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने सीएम धामी का फूलों से स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में प्रतिभाग किया. सीएम धामी रुद्रप्रयाग जिले को विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात भी दी.

  • इस दौरान यहां हजारों की संख्या में स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री श्री धामी का भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान विधायक श्री भरत चौधरी, श्रीमती शैला रानी रावत, ज़िलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पंवार आदि मौजूद रहे।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

₹467 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास: दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में शामिल होने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि पहुंचे. यह कार्यक्रम नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया. सीएम धामी रोड शो के बाद कौथिग में पहुंचे. जहां सीएम धामी ने महिलाओं से संवाद किया. सीएम धामी ने कहा कि आज करीब ₹467 करोड़ 78 लाख की 27,140 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. आज जिन योजनाओं की आधारशिला रखी गई है. उनके पूरा होने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में विकास का नया युग शुरू होगा.

सीएम धामी ने बनाया महाप्रसाद: सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने बचपन में घर के कामों में खूब हाथ बटाया है. बचपन में वो त्योहारों के समय अपनी माताजी के साथ स्थानीय पकवान बनाने में खूब सहयोग करते थे. सिलबट्टे पर कई बार अपनी माताजी के साथ मिलकर नमक भी पीसा है. आटा गूंथने से लेकर जंगल में घास काटने तक में उन्होंने हमेशा हाथ बटाया.

CM Pushkar Dhami Road Show in Agastyamuni
ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर एक हफ्ते से ही तैयारियां चल रही थी. तमाम अधिकारि और कर्मचारियों को भीड़ जुटाने को कहा गया था. इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे. वहीं, तमाम कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राजकीय पीजी काॅलेज अगस्त्यमुनि से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए रवाना हुए.

सीएम धामी ने इन योजनाएं की दी सौगात

  • मंदाकनी शरदोत्सव एवं कृषि उद्योगिक विकास मेला अगस्त्यमुनि को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.
  • गौरीकुंड में स्थित मां गौरी के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
  • द्वितीय केदार मद्ममहेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा.
  • दशज्यूला क्षेत्र के स्थान जागतोली में मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी.
  • छेनागाड पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा.
  • राजकीय पालीटेक्निक चोपता के भवन का निर्माण किया जाएगा.
  • अगस्त्यमुनि खेल मैदान से चाका हेतु मोटर पुल का निर्माण किया जाएगा.
  • लमगौण्डी देवलीघडी ग्राम तीनसोली मोटर मार्ग का नाम जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड में शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह राणा के नाम पर किया जाएगा.
  • भीरी-मक्कू मोटर मार्ग से परकण्डी सिरवा तक 2 किलोमीटर सड़की की प्रथम चरण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
  • ऊखीमठ में गुप्तकाशी जाखधार त्यूडी मोटर मार्ग से देवर तक का सुधारीकरण और डामरीकरण का काम किया जाएगा.
    ये भी पढ़ें-
  • 'उत्तराखंड में भ्रष्टाचार रूपी रावण और नशा रूपी कुंभकर्ण का संहार जरूरी',राम रंग में रंगे सीएम धामी
Last Updated : Jan 28, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.