पटना : भले ही नीतीश कुमार ने कहा था कि वो परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाएंगे. लेकिन जिस तरह से उनकी पार्टी में अपने भांजे मनीष कुमार का कद बढ़ रहा है उससे विरोधियों को काफी कुछ बोलने का मौका मिल गया है. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के आईटी मुख्यालय प्रभारी बनाए गए मनीष कुमार बिहार की राजनीति में पिछले 5 सालों से ही सक्रिय हैं. मनीष कुमार नीतीश कुमार की बड़ी बहन प्रभा सिन्हा के बेटे हैं. मनीष के पिता का नाम राज मुरारी सिंह है. पटना के शेखपुरा में परिवार रहता है.
जेडीयू में भांजे को दी गई अहम जिम्मेदारी : मनीष कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बीआईटी मेसरा रांची से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. मनीष कुमार ने रांची मेसरा से 2006 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद नोएडा में कुछ समय तक जॉब भी किया. लेकिन नौकरी में मन नहीं लगा, उसके बाद पटना आ गए. पटना आने के बाद मनीष जदयू से जुड़ गए.
कौन हैं मनीष कुमार ? : 2019 से जदयू के सोशल मीडिया का काम देख रहे हैं. जदयू में 2020 में प्रदेश सचिव बनाया गया. मनीष को पहली बार पार्टी में आधिकारिक रूप से संगठन में कोई जिम्मेदारी दी गई. उसके बाद जदयू में महासचिव की जिम्मेदारी दी गई और अभी भी प्रदेश महासचिव के पद पर हैं. इंडिया गठबंधन जब नीतीश कुमार की पहल पर बना था तो उसमें सोशल मीडिया की कमेटी में मनीष कुमार का भी नाम शामिल किया गया था. तब, मनीष कुमार को सोशल मीडिया का कोआर्डिनेटर बनाया गया था.
जेडीयू में 5 साल से सक्रिय : 2024 लोकसभा चुनाव में जदयू के सॉन्ग तैयार करने में मनीष कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाई थी. मनीष को अब प्रदेश महासचिव के साथ आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) मुख्यालय प्रभारी की जिम्मेवारी भी दी गई है. कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के कारण मनीष को यह जिम्मेवारी दी गई है. पार्टी में मनीष कुमार सबसे आसानी से मिलते हैं.
'नीतीश के हाथ मजबूत करेंगे' : मनीष कुमार ने बातचीत में कहा है कि 2025 में जदयू को अधिक सीट जिताने का लक्ष्य है और नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करना है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ हम लोग क्या मजबूत करेंगे पहले से मजबूत है, लेकिन जो भी संभव होगा हम लोग 2025 में अपनी ताकत लगाएंगे. मनीष कुमार पर सरकार और पार्टी के कामकाज को जनता के बीच अधिक से अधिक ले जाने की चुनौती है और इस चुनौती को मनीष ने अपने हाथ में लिया है.
''जमाना टेक्नोलॉजी का है और इसलिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से चुनाव की रणनीति बेहतर ढंग से बनाई जा सकती है. उसका असर भी लोगों पर अधिक होता है. हम लोग 2025 के लिए जेडीयू को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाकर काम करेंगे.''- मनीष कुमार, प्रदेश महासचिव, जेडीयू
ये भी पढ़ें-