पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लंदन यात्रा पर हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने साइंस म्यूजियम लंदन का परिभ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम लंदन की विशिष्टताओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरूप बनाया जाएगा.
''पटना में साइंस सिटी के निर्माण के पश्चात् यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान के सिद्धांतों को सरलता से समझने में सुविधा होगी तथा विज्ञान में उनकी रूचि बढ़ेगी. इसके लिये लंदन के साइंस म्यूजियम के अनुरूप आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जायेगा.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
कौन-कौन रहे मौजूद? : सीएम नीतीश कुमार जब साइंस म्यूजियम देखने पहुंचे तो इस मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा मौजूद थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, ग्लोबल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की निदेशक हेलेन जोनस, इंटरनेशनल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की मैनेजर शालिनी नारायण, साइंस म्यूजियम के मेंटेनेंस मैनेजर फरगस काररोल, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी के प्रोजेक्ट कन्सलटेंट सुजीत भी उपस्थित थे. सभी ने म्यूजियम के बारे में गंभीरता से जानकारी प्राप्त की.
निवेशकों से मुलाकात करेंगे CM : बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 7 मार्च को इंग्लैंड गए हैं. मुख्यमंत्री को स्कॉटलैंड भी जाना है. जानकारी के अनुसार निवेशकों से भी नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. इसके अलगावा प्रवासी से भी मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है. वैसे इस दौरे के बाद कितने निवेशक बिहार आते हैं इसपर लोगों की निगाह टिकी रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
Patna Museum में बनेगा तीन कंजर्वेशन लैब, इंदिरा गांधी सेंटर फाॅर आर्ट्स के साथ हुआ MOU