ETV Bharat / state

CM नीतीश ने किया पटना मेट्रो का निरीक्षण, म्यूजियम टनल निर्माण कार्य का भी लिया जायजा - Nitish Kumar

Bihar Museum and Patna Museum: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले टनल निर्माण का निरीक्षण किया. सीएम ने मेट्रो परियोजना के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. अभी पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर में काम चल रहा है, 2026 में शुरू करने की तैयारी है.

Bihar Museum
नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 12:29 PM IST

पटना: बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने की योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पिछले साल ही सरकार ने कैबिनेट में 500 करोड़ की राशि इसके निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी. डेढ़ किलोमीटर लंबे सुरंग का निर्माण होगा. टनल निर्माण के बाद दोनों संग्रहालय का दर्शक आसानी से एक बार में ही देख सकेंगे.

Bihar Museum
सुरंग के निर्माण का निरीक्षण करेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण: पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय बैटरी चालित गाड़ी के माध्यम से दर्शकों को घुमाया जाएगा. टनल का जो निर्माण हो रहा है, उसे विरासत सुरंग का नाम दिया गया है. अभी बिहार संग्रहालय के पास सॉफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें टनल बोरिंग मशीन को डाला जाएगा. बेली रोड स्थित बिहार संग्रहालय के निर्माण में सरकार ने 600 करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च की है.

PATNA METRO
टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मेट्रो परियोजना का भी लेंगे जायजा: मुख्यमंत्री आज पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का भी आज जायजा ले सकते हैं. पटना मेट्रो का बड़े हिस्से में 2026 में परिचालक शुरू हो सकता है, उसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. अभी पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमानी चक्र है. इसकी लंबाई 18 किलोमीटर है, इसमें 14 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें से आठ एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का है. इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. इसमें 7 अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटेड स्टेशन सहित पुल 12 स्टेशन होंगे.

PATNA METRO
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य (ETV Bharat)

2026 में एक हिस्से में होगा शुरू: फिलहाल प्राथमिक कॉरिडोर को अप्रैल 2026 में शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से शुरू होकर मलाही पकरी स्टेशन के बीच कुल पांच स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है, जो सभी एलिवेटेड है. 6.5 किलोमीटर इसकी लंबाई है, इसमें 70 फीसदी तक कार्य पूरा हो गया है. जल्द ही सिग्नल और ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा. ऐसे 2027 तक कॉरिडोर दो के शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

PATNA METRO
पटना सिटी से बिहटा तक होगा विस्तार मेट्रो का विस्तार (ETV Bharat)

पटना सिटी से बिहटा तक होगा विस्तार: मुख्यमंत्री मेट्रो परियोजना की कार्य में तेजी लाने के लिए जायजा लेंगे और जो भी समस्या आ रही है, उसे दूर करने का निर्देश देंगे. सीएम पहले भी मेट्रो परियोजना का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं. बिहार सरकार इसके अलावा भी राजधानी के अन्य इलाकों में मेट्रो पहुंचने की तैयारी कर रही है. नगर विकास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जल्द ही कैबिनेट में भी इसकी स्वीकृति दी जाएगी. जो जानकारी है, उसके मुताबिक प्रस्ताव में हरि मंदिर साहिब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट से बिहटा तक मेट्रो को पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:

पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रूट पर कब दौड़ेगी ट्रेन, जानिए - Patna Metro

तो मेट्रो से यात्रा करने के लिए रहिए तैयार , अगले दो-ढाई साल में पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

Patna Metro : 'पटना मेट्रो पर हम भी चढ़ेंगे', बोले CM नीतीश.. पहले टनल की खुदाई का किया शुभारंभ

पटना: बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने की योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. पिछले साल ही सरकार ने कैबिनेट में 500 करोड़ की राशि इसके निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी. डेढ़ किलोमीटर लंबे सुरंग का निर्माण होगा. टनल निर्माण के बाद दोनों संग्रहालय का दर्शक आसानी से एक बार में ही देख सकेंगे.

Bihar Museum
सुरंग के निर्माण का निरीक्षण करेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण: पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय बैटरी चालित गाड़ी के माध्यम से दर्शकों को घुमाया जाएगा. टनल का जो निर्माण हो रहा है, उसे विरासत सुरंग का नाम दिया गया है. अभी बिहार संग्रहालय के पास सॉफ्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें टनल बोरिंग मशीन को डाला जाएगा. बेली रोड स्थित बिहार संग्रहालय के निर्माण में सरकार ने 600 करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च की है.

PATNA METRO
टनल निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

मेट्रो परियोजना का भी लेंगे जायजा: मुख्यमंत्री आज पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों का भी आज जायजा ले सकते हैं. पटना मेट्रो का बड़े हिस्से में 2026 में परिचालक शुरू हो सकता है, उसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. अभी पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर पर काम चल रहा है. पहला कॉरिडोर दानापुर से खेमानी चक्र है. इसकी लंबाई 18 किलोमीटर है, इसमें 14 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें से आठ एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का है. इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. इसमें 7 अंडरग्राउंड और पांच एलिवेटेड स्टेशन सहित पुल 12 स्टेशन होंगे.

PATNA METRO
पटना मेट्रो का निर्माण कार्य (ETV Bharat)

2026 में एक हिस्से में होगा शुरू: फिलहाल प्राथमिक कॉरिडोर को अप्रैल 2026 में शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से शुरू होकर मलाही पकरी स्टेशन के बीच कुल पांच स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है, जो सभी एलिवेटेड है. 6.5 किलोमीटर इसकी लंबाई है, इसमें 70 फीसदी तक कार्य पूरा हो गया है. जल्द ही सिग्नल और ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा. ऐसे 2027 तक कॉरिडोर दो के शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

PATNA METRO
पटना सिटी से बिहटा तक होगा विस्तार मेट्रो का विस्तार (ETV Bharat)

पटना सिटी से बिहटा तक होगा विस्तार: मुख्यमंत्री मेट्रो परियोजना की कार्य में तेजी लाने के लिए जायजा लेंगे और जो भी समस्या आ रही है, उसे दूर करने का निर्देश देंगे. सीएम पहले भी मेट्रो परियोजना का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं. बिहार सरकार इसके अलावा भी राजधानी के अन्य इलाकों में मेट्रो पहुंचने की तैयारी कर रही है. नगर विकास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जल्द ही कैबिनेट में भी इसकी स्वीकृति दी जाएगी. जो जानकारी है, उसके मुताबिक प्रस्ताव में हरि मंदिर साहिब गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट से बिहटा तक मेट्रो को पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:

पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रूट पर कब दौड़ेगी ट्रेन, जानिए - Patna Metro

तो मेट्रो से यात्रा करने के लिए रहिए तैयार , अगले दो-ढाई साल में पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल

Patna Metro : 'पटना मेट्रो पर हम भी चढ़ेंगे', बोले CM नीतीश.. पहले टनल की खुदाई का किया शुभारंभ

Last Updated : Jul 17, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.