ETV Bharat / state

बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

पटना में बहुत जल्द अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. ये भी पढ़ें

नीतीश कुमार ने किया एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
नीतीश कुमार ने किया एयरपोर्ट का किया निरीक्षण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 9:58 PM IST

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बिहटा एयरपोर्ट (ETV BHARAT)

पटना: बिहटा में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा. हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी.

हवाई यात्रा में लोगों को होगी सहूलियत: बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाय ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और अधिक सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा कि इसके शुरू हो जाने यात्रियों की परेशानी दूर होगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा.

एयरफोर्स के अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
एयरफोर्स के अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर: सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट बन जाने से रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे. एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी. 08 एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बिहटा एयरपोर्ट के लिये केंद्र सरकार ने 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.

एयरफोर्स के अधिकारी से जानकारी लेते नीतीश कुमार
एयरफोर्स के अधिकारी से जानकारी लेते नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

"अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को हवाई यात्रा में और सुविधा होगी और विभिन्न स्थानों से आने-जाने में सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा. रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

केंद्र ने निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत दी: बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने 2018 में ही दी थी लेकिन जमीन के कारण इसमें विलंब हुआ. अब केंद्र सरकार ने निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारीगण तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

बिहटा एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार
बिहटा एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

नवंबर में टेंडर जारी हो जाएगा: बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का फैसला केंद्र सरकार ने 2018 में ही लिया था. ऐसे तो 2022 में ही निर्माण पूरा हो जाना था, लेकिन जमीन के कारण यह लटक रहा.अब केंद्र सरकार ने कैबिनेट में राशि भी स्वीकृत कर दी है और बिहार सरकार भी शेष जमीन उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसमें निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. जानकारी मिल रही है नवंबर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडर जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

'वो बुजुर्ग हैं, हमलोगों को गाली देकर उनको खुशी मिल रही है तो..', तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में नीतीश पर कसा तंज - Tejashwi Yadav

मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना फिर से होगी शुरू, ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक में CM का फैसला - nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बिहटा एयरपोर्ट (ETV BHARAT)

पटना: बिहटा में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा. हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी.

हवाई यात्रा में लोगों को होगी सहूलियत: बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल पर निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो जाय ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और अधिक सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा कि इसके शुरू हो जाने यात्रियों की परेशानी दूर होगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा.

एयरफोर्स के अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार
एयरफोर्स के अधिकारियों को निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर: सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट बन जाने से रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे. एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी. 08 एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बिहटा एयरपोर्ट के लिये केंद्र सरकार ने 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.

एयरफोर्स के अधिकारी से जानकारी लेते नीतीश कुमार
एयरफोर्स के अधिकारी से जानकारी लेते नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

"अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को हवाई यात्रा में और सुविधा होगी और विभिन्न स्थानों से आने-जाने में सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा. रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

केंद्र ने निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत दी: बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने 2018 में ही दी थी लेकिन जमीन के कारण इसमें विलंब हुआ. अब केंद्र सरकार ने निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारीगण तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

बिहटा एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार
बिहटा एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार (ETV BHARAT)

नवंबर में टेंडर जारी हो जाएगा: बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का फैसला केंद्र सरकार ने 2018 में ही लिया था. ऐसे तो 2022 में ही निर्माण पूरा हो जाना था, लेकिन जमीन के कारण यह लटक रहा.अब केंद्र सरकार ने कैबिनेट में राशि भी स्वीकृत कर दी है और बिहार सरकार भी शेष जमीन उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसमें निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. जानकारी मिल रही है नवंबर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडर जारी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

'वो बुजुर्ग हैं, हमलोगों को गाली देकर उनको खुशी मिल रही है तो..', तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में नीतीश पर कसा तंज - Tejashwi Yadav

मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना फिर से होगी शुरू, ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक में CM का फैसला - nitish kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.