पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई में चुनावी अभियान शुरू करने के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के बेला में 9 अप्रैल को रोड शो करेंगे.दरअसल जदयू चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी गई है जिसमें यह फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. मंच साझा करने के साथ रोड शो भी करने वाले हैं.
जदयू लोकसभा चुनाव अभियान समिति की घोषणा: जदयू लोकसभा चुनाव अभियान समिति की घोषणा हुई है. इसमें 79 सदस्य बनाये गये हैं. विजेंद्र यादव की अध्यक्षता में यह समिति बनाये गये हैं. इसमें पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह भी शामिल हैं. जदयू चुनाव अभियान समिति के सदस्य और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि चुनाव अभियान समिति में यह फैसला हुआ है कि एनडीए के घटक दलों के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन हो इसपर भी चर्चा हुई है. घटक दलों की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहां से भी डिमांड आएगी. वहां कार्यक्रम दिया जाएगा. किसी पार्टी का उम्मीदवार नहीं होकर सभी एनडीए के उम्मीदवार हैं.
40 सीट जीतने पर होगा जोर: उन्होंने कहा कि हम लोग सभी 40 सीट जीतने पर काम कर रहे हैं. पहले चरण में जदयू का कोई भी उम्मीदवार नहीं है. इस पर जय कुमार सिंह ने कहा कि गया बेला में मंचीय और रोड शो मुख्यमंत्री करेंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में मंचीय कार्यक्रम के साथ रोड शो करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि किसी चरण में हमारा उम्मीदवार नहीं है तो किसी चरण में सभी सीट जदयू का ही है. जैसे कि दूसरे चरण में जदयू के सभी पांच सीट हैं. ऐसे में गठबंधन के सभी साथी मिलकर चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय कर रहे हैं.
पीएम मोदी हर लोकसभा क्षेत्र से हो रही डिमांड: जदयू लोकसभा चुनाव अभियान समिति के सदस्य जयकुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी अधिक से अधिक बिहार में हो इसकी कोशिश हो रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हर लोकसभा क्षेत्र से डिमांड आ रही है.उस पर बैठकर हम लोग बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें