पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो चुनावी सभा करेंगे. वह सारण और गोपालगंज में बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. सारण में जहां राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं, गोपालगंज के बैकुंठपुर में भी चुनावी सभा करेंगे और अपनी पार्टी के उम्मीदवार आलोक सुमन के लिए वोट मांगेंगे. सीएम दोनों चुनावी सभा के बाद शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो में भी शामिल होंगे.
पांचवें और छठे फेज का प्रचार तेज: चौथे चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री लगातार पांचवें और छठे चरण के चुनाव पर चार में लगे हुए हैं. ऐसे चौथे चरण में मुख्यमंत्री ने कुल 7 जनसभा की है. हालांकि जनसभा करने के मामले में चौथे चरण में तेजस्वी यादव सबसे आगे रहे हैं, कुल 22 जनसभा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंगेर और दरभंगा में दो जनसभा कर चुके हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी जनसभा कर चुके हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी एक दर्जन से अधिक जनसभा की है.
सारण और गोपालगंज में सीएम की सभा: बीजेपी के दिग्गज नेता पांचवें और छठे चरण के लोकसभा सीटों पर भी प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसमें पीछे नहीं है. सारण लोकसभा सीट इसलिए चर्चा में है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य यहां से चुनाव लड़ रही हैं और लालू प्रसाद यादव ने खुद चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. इसलिए यह सीट बीजेपी के लिए जितना एक बड़ी चुनौती है. नीतीश कुमार सारण में राजीव प्रताप रूढ़ी के लिए वोट मांगेंगे तो वहीं गोपालगंज लोकसभा में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आलोक सुमन को मौका दिया है तो उनके लिए वोट मांगे हैं.
पीएम मोदी के रोड शो में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री सारण और गोपालगंज के दोनों चुनावी सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले पहले रोड शो में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक भी हो सकती है. पीएम मोदी रात में राजभवन में ही रहेंगे, क्योंकि 13 मई को प्रधानमंत्री की तीन जनसभा बिहार में होने वाली है. इन तीन जनसभा में मुख्यमंत्री शामिल होते हैं कि नहीं अभी तक पार्टी के नेता स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. पहले भी पीएम की कुछ जनसभा में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें:
आज पटना में पहली बार रोड शो करेंगे PM मोदी, जानें क्या है रूट चार्ट - PM Modi Patna Road Show
इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024