ETV Bharat / state

'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती आज, 'जननायक' के गांव जाकर नीतीश कुमार ने किया नमन - Nitish Kumar

Karpoori Thakur Jayanti: आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है. इस मौके पर पटना में सभी दलों की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सत्ताधारी जेडीयू भी रैली करेगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाकर 'भारत रत्न' को नमन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 2:18 PM IST

कर्पूरी ग्राम में कार्यक्रम

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर स्थित कर्पूरी ग्राम जाकर जननायक को नमन किया. मुख्यमंत्री हर साल कर्पूरी जयंती के मौके पर कर्पूरी ग्राम जाकर जननायक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते रहे हैं. इस बार यह मौका इसलिए भी खास है, क्योंकि एक दिन पहले ही उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. सीएम हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे. हालांकि मौसम आज सुबह से ही ठीक नहीं है. इस वजह से उनके कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है.

जेडीयू की रैली में सीएम शामिल होंगे: वहीं, पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू की ओर से आज कर्पूरी जयंती के मौके पर बड़ी रैली आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसमें मौजूद रहेंगे. उससे पहले कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में भी वह शामिल होंगे. उधर, बीजेपी और आरजेडी समेत कई दलों ने भी कर्पूरी जयंती मनाने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान: बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. नीतीश कुमार की अगुआई में आयोजित जेडीयू की रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि आज मुख्यमंत्री कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं. गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने की योजना की शुरुआत कर सकते हैं.

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दशक से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिले, इसकी मांग करते रहे हैं. केंद्र सरकार को कई बार अनुशंसा भी भेज चुके हैं. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007, 2017, 2018, 2019 और 2021 में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित करने की अनुशंसा केंद्र को भेजी थी. अब 100 वीं जयंती से ठीक पहले केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला लिया है. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद किया है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा 'भारत रत्न', CM नीतीश बोले- 'वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, प्रधानमंत्री को धन्यवाद'

'डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा'- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान पर लालू यादव

शुरू हुई श्रेय लेने की सियासत, JDU ने नीतीश के सिर बांधा सेहरा, BJP बोली- 'लालू-नीतीश का सपना साकार कर रहे मोदी'

नीतीश, लालू, मोदी कौन हैं कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी? 24 जनवरी को अतिपिछड़ा वोट को साधने की तैयारी में तीनों दल

कर्पूरी ग्राम में कार्यक्रम

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर स्थित कर्पूरी ग्राम जाकर जननायक को नमन किया. मुख्यमंत्री हर साल कर्पूरी जयंती के मौके पर कर्पूरी ग्राम जाकर जननायक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते रहे हैं. इस बार यह मौका इसलिए भी खास है, क्योंकि एक दिन पहले ही उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. सीएम हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे. हालांकि मौसम आज सुबह से ही ठीक नहीं है. इस वजह से उनके कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है.

जेडीयू की रैली में सीएम शामिल होंगे: वहीं, पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू की ओर से आज कर्पूरी जयंती के मौके पर बड़ी रैली आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उसमें मौजूद रहेंगे. उससे पहले कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में भी वह शामिल होंगे. उधर, बीजेपी और आरजेडी समेत कई दलों ने भी कर्पूरी जयंती मनाने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम कर सकते हैं बड़ा ऐलान: बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. नीतीश कुमार की अगुआई में आयोजित जेडीयू की रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि आज मुख्यमंत्री कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं. गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने की योजना की शुरुआत कर सकते हैं.

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दशक से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिले, इसकी मांग करते रहे हैं. केंद्र सरकार को कई बार अनुशंसा भी भेज चुके हैं. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007, 2017, 2018, 2019 और 2021 में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित करने की अनुशंसा केंद्र को भेजी थी. अब 100 वीं जयंती से ठीक पहले केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने का फैसला लिया है. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न की घोषणा किए जाने पर धन्यवाद किया है.

  • पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा 'भारत रत्न', CM नीतीश बोले- 'वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, प्रधानमंत्री को धन्यवाद'

'डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा'- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के ऐलान पर लालू यादव

शुरू हुई श्रेय लेने की सियासत, JDU ने नीतीश के सिर बांधा सेहरा, BJP बोली- 'लालू-नीतीश का सपना साकार कर रहे मोदी'

नीतीश, लालू, मोदी कौन हैं कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी? 24 जनवरी को अतिपिछड़ा वोट को साधने की तैयारी में तीनों दल

Last Updated : Jan 24, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.