पटन: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया के संस्थापक ताजुल आरफिन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादरपोशी कर राज्य में अमन चैन के लिए दुआ मांगी. चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां श्रद्धालुओं की भीड़ की ओर मुखातिब होकर ईद मिलादुनबी के मुबारक मौके पर शुभकामनायें दीं.
खानकाह के सज्जादानशीं से की मुलाकातः राजधानी पटना में इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के यौम ए पैदाइश (जयंती ) के मौके पर लगने वाले उर्स मुबारक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. मुख्यमंत्री के खानकाह पहुंचते ही खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी और नगर सभा पति मो आफताब आलम ने टोपी और गमछा देकर खैर मखदम किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से उनके हुजरे में जाकर मुलाक़ात की.
नीतीश ने दी बधाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्स हैंडल पर भी बाधाई दी है. उन्होंने लिखा "सामाजिक कुरीतियों, गैर-बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है. हजरत मोहम्मद साहब ने न सिर्फ भाईचारे और मुहब्बत का पैगाम दिया था, बल्कि उन्होंने अपने जीवन काल में उस पर अमल भी कर दिखाया. उनका जीवन तमाम इंसानियत के लिए अनुकरणीय है और सारी दुनिया की इंसानी बिरादरी उनके प्रति एहसानमंद है. हमें चाहिए कि हम उनकी यौमे पैदाइश पर सच्चाई, इंसाफ और आपसी मुहब्बत जैसे उनके जीवन के बुनियादी उसूलों पर अपनी रोजाना जिन्दगी में अमल करना सीखें.
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पाक अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/f1upBPXbli
— CM Bihar Nitish Kumar (@CMBiharNK) September 16, 2024
नीतीश के साथ ये रहे मौजूदः सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा, एसडीएम गौरव कुमार सहित सिटी एसपी अभिनव धीमान, एएसपी विक्रम सेहाग डीएसपी सुशील कुमार, बीडिओ विजय कुमार मिश्र, सीओ सुनील कुमार बेउर थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी निशांत गौरव, फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहुद अहमद हैदरी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः ईद मिलाद-उन-नबी : जानिए इसका इतिहास और महत्व