ETV Bharat / state

कब होगा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान? दिल्ली से लौटने के बाद JDU नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं CM नीतीश - Nitish Kumar Meeting

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार लागातर जेडीयू नेताओं से मिल रहे हैं और उनके फीडबैक ले रहे हैं.

Nitish Kumar
Nitish Kumar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 9:41 AM IST

पटना: 4 दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जेडीयू सांसद, विधायक और पार्टी नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. होली के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी तो उसकी भी रणनीति पार्टी के नेताओं से बातचीत कर बना रहे हैं. एनडीए में सीट का बंटवारा हो गया है लेकिन अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. जेडीयू को इस बार 16 सीटें मिली हैं. सीएम के नजदीकी नेताओं से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक ज्यादातर सांसदों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है.

16 सीट पर लड़ेगा जेडीयू: जनता दल यूनाइटेड को इस बार बाल्मीकि नगर, मधेपुरा, गोपालगंज, कटिहार, बांका, नालंदा, सिवान, मुंगेर, झंझारपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, किशनगंज, शिवहर, भागलपुर और जहानाबाद लोकसभा सीट मिली है. गया और काराकाट लोकसभा सीट जो जेडीयू की सीटिंग सीट थी, उसे छोड़ना पड़ा है. वहीं शिवहर सीट जेडीयू को इस बार बीजेपी से मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 17 सीट मिली था, उसमें से केवल किशनगंज लोकसभा सीट पर ही जेडीयू को शिकस्त मिली थी. किशनगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई थी.

नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं सीएम: जेडीयू के सांसद पिछले दो दिनों से पटना में ही घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री से सभी की मुलाकात हो रही है. सीएम ने सभी सांसदों को क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया है. कई विधायकों से भी मुख्यमंत्री मिले हैं तो वहीं पार्टी के कई नेताओं से भी मुलाकात की. कई टिकट के दावेदार भी सीएम से मिलना चाहते हैं और यह मुलाकात का सिलसिला आज भी चलेगा. जेडीयू नेताओं के अनुसार जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जेडीयू की कोई सीट नहीं है लेकिन दूसरे चरण में सभी पांच सीटों पर जेडीयू को ही चुनाव लड़ना है.

पटना: 4 दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जेडीयू सांसद, विधायक और पार्टी नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. होली के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी तो उसकी भी रणनीति पार्टी के नेताओं से बातचीत कर बना रहे हैं. एनडीए में सीट का बंटवारा हो गया है लेकिन अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. जेडीयू को इस बार 16 सीटें मिली हैं. सीएम के नजदीकी नेताओं से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक ज्यादातर सांसदों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी हो रही है.

16 सीट पर लड़ेगा जेडीयू: जनता दल यूनाइटेड को इस बार बाल्मीकि नगर, मधेपुरा, गोपालगंज, कटिहार, बांका, नालंदा, सिवान, मुंगेर, झंझारपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी, किशनगंज, शिवहर, भागलपुर और जहानाबाद लोकसभा सीट मिली है. गया और काराकाट लोकसभा सीट जो जेडीयू की सीटिंग सीट थी, उसे छोड़ना पड़ा है. वहीं शिवहर सीट जेडीयू को इस बार बीजेपी से मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू को 17 सीट मिली था, उसमें से केवल किशनगंज लोकसभा सीट पर ही जेडीयू को शिकस्त मिली थी. किशनगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई थी.

नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं सीएम: जेडीयू के सांसद पिछले दो दिनों से पटना में ही घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री से सभी की मुलाकात हो रही है. सीएम ने सभी सांसदों को क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया है. कई विधायकों से भी मुख्यमंत्री मिले हैं तो वहीं पार्टी के कई नेताओं से भी मुलाकात की. कई टिकट के दावेदार भी सीएम से मिलना चाहते हैं और यह मुलाकात का सिलसिला आज भी चलेगा. जेडीयू नेताओं के अनुसार जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जेडीयू की कोई सीट नहीं है लेकिन दूसरे चरण में सभी पांच सीटों पर जेडीयू को ही चुनाव लड़ना है.

ये भी पढ़ें:

लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, गया JDU जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा RJD में शामिल, औरंगाबाद से ठोकेंगे ताल!

नीतीश का साथ छोड़ने वाले अली अशरफ फातमी चले 'लालटेन' जलाने, सवाल- NDA का बिगाड़ेंगे खेल?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.