पटनाः सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया लोकसभा प्रत्याशी बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने सीधा-सीधा कहा कि "अच्छा हुआ भाग गई. भाग गई तो क्या हुआ. भाग गई तो अच्छा हुआ. उ तो कुछ बोल भी नहीं पाती थी. हमही उसको सबकुछ सीखाए हैं."
सीएम नीतीश कुमार ने इस बात का भी खुलासा किया कि बीमा भारती क्या क्या नीतीश कुमार को बोलती थी. सीएम ने कहा कि "इतना किए लेकिन भाग गई. भाग गई तो बड़ा अच्छा हुआ. रोज कहती थी कि मंत्री बनाइए. उ तो पहले कुछ बोल भी नहीं पाती थी. उसको हम सीखाए हैं. हमने उसको पार्टी में इज्जत देने का काम किया लेकिन फिर भी भाग गई."
राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप: इधर नीतीश कुमार के इस बयान पर बीमा भारती ने भी जवाब दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर राजनीतिक प्रयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है. " नीतीश जी मुझे चाशनी में भरे शब्द आये न आये, गरीबों के दर्द को अच्छे से समझती हूं. और उसी दर्द को लालू जी भी जानते हैं. प्रथम बार निर्दलीय जीती थी. उसके बाद राजद से विधायक रहीं. आपने अतिपिछड़ा वोट के लिए मेरा और मेरे पति का राजनीतिक रूप से प्रयोग किया."
'अपने जरूरत के लिए जोड़ा': इस दौरान उन्होंने लालू यादव की तारीफ भी की. कहा कि "लालूजी ने मुझे सांसदी का मौका दिया. 5 बार के MLA से आपको क्या जलन है? आपने अपने एक स्थानीय खास के चलते मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करवाया. हमको राजनीति आप क्या सीखाइएगा? हम पहली बार MLA निर्दलीय बने. आपको जरूरत थी इसीलिए आपने मुझे जोड़ा. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको आपने ठगा नहीं."
पूर्णिया में झंडा बुलंद कर रही बीमा भारतीः बता दें कि बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव और एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को टक्कर दे रही है. बीमा भारती पहले जदयू में विधायक थी. हाल में राजद में शामिल हुई है. तेजस्वी यादव सदस्या दिलाई थी. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने टिकट देने का काम किया.