भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर ताकत झोंक दी है. आज सीएम नीतीश कुमार निश्चय रथ पर सवार होकर भागलपुर में रोड शो किया. रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू कैंडिडेट अजय मंडल के लिए वोट की अपील की.
![भागलपुर में जेसीबी से बरसाये गये फूल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/bh-bha-01-bhagalpurchiefministernitishkumardidaroadshowinbhagalpurtoensurevictoryofndacandidatethousandsofsupporterswerepresent-pkg-bh10044_23042024175745_2304f_1713875265_567.jpg)
भागलपुर में नीतीश कुमार ने किया रोड शो: भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डे से अपनी यात्रा शुरू की जो की जो तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक होते हुए स्टेशन के पास अपनी यात्रा को समाप्त की. जिसमें वे रोड शो के दौरान अपने निश्चय रथ पर सवार होकर अपने प्रत्याशी अजय मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार आदि अपने निश्चय रथ पर सवार होकर भागलपुर की जनता से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने की अपील की.
![भागलपुर में निश्चय रथ पर सवार होकर नीतीश कुमार ने किया रोड शो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/bh-bha-01-bhagalpurchiefministernitishkumardidaroadshowinbhagalpurtoensurevictoryofndacandidatethousandsofsupporterswerepresent-pkg-bh10044_23042024175745_2304f_1713875265_814.jpg)
NDA कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाए: सीएम के रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और भागलपुरवासी रोड शो में शामिल हुए. घंटाघर चौक पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाए. वहीं दूसरी तरफ कई कार्यकर्ताओं ने ढोलक की थाप एवं सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया. वहीं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. कड़ी धूप के बीच भागलपुर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का उत्साह घटता नहीं दिखा. इस दौरान भागलपुर पुलिस चप्पे छपे पर तैनात थी.
कटिहार में की सभा: वहीं, इससे पहले कटिहार में नीतीश कुमार ने JDU उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि एनडीए 40 सीट जीतें और देश में हम 400 सीट जीतेंगे. नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. दूसरे लोगों ने आजतक कोई काम नहीं किया है. वे सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में रहेंगे. अपने परिवार को बढ़ाने में रहेंगे.
ये भी पढ़ें