पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इंग्लैंड रवाना होंगे. इंग्लैंड जाने के लिए सीएम 6 मार्च को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके साथ पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी जा रहे हैं. साथ ही कुछ नजदीकी अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे. इंग्लैंड में मुख्यमंत्री साइंस सिटी को देखेंगे और कई समारोह में भी शामिल होंगे. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री का इंग्लैंड कार्यक्रम एक सप्ताह का होगा. 14 मार्च के आसपास ही अब बिहार लौटेंगे.
विदेश दौरे पर नीतीश कुमार: प्रवासी बिहारी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुलाकात भी करेंगे. सीएम स्कॉटलैंड भी जाएंगे और वहां कई निवेशकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें बिहार आमंत्रित करेंगे स्कॉटलैंड में भी कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा था कि पटना में साइंस सिटी बन रहा है, जो विश्व के सबसे बड़े साइंस सिटी में से एक होगा और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले से इंग्लैंड जाने का तय था लेकिन राजनीतिक गतिविधियों और बजट सत्र के कारण थोड़ा विलंब हुआ है.
बीजेपी नेताओं के साथ सीएम की बैठक: वहीं मुख्यमंत्री दिल्ली से इंग्लैंड रवाना होने से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अभी तक सुलझा नहीं है. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद एनडीए में 40 सीटों पर क्या फार्मूला होगा, यह अभी तक सामने नहीं आया है. चिराग पासवान की नाराजगी की भी खबरें आ रही है. उनकी नाराजगी न केवल पशुपति पारस से है, बल्कि नीतीश कुमार से भी है. उपेंद्र कुशवाहा भी तीन सीट चाहते हैं, जबकि जीतन राम मांझी भी एक सीट चाहते हैं.
सीट शेयरिंग पर होगी रायशुमारी: 2019 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 17 सीट पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत हासिल की थी. जेडीयू की तरफ से भी 16 सीटिंग सीट पर दावेदारी है. बीजेपी 17 सीट पर चुनाव लड़ी थी और 17 जीती थी. इस तरह सभी दलों की तरफ से दावेदारी हो रही है और इसी पेंच को सुलझाने के लिए नीतीश कुमार आज बीजेपी नेताओं से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार, BJP नेताओं के साथ बैठक के बाद कल जाएंगे लंदन
इसे भी पढ़े- 'जिस देश से पैसा लाना चाहते हैं, वो खुद है परेशान', CM नीतीश कुमार के विदेश दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज