पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग संपन्न होते ही सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाने का प्लान बना लिए हैं. रविवार को सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दो दिनों के दिल्ली दौरे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री इलाज को लेकर भी लगातार दिल्ली जाते रहे हैं तो स्वास्थ्य जांच भी मुख्यमंत्री अपने दो दिनों की दिल्ली दौरे में करा सकते हैं.
एग्जिट पोल में एनडीए लीडः ऐसे मुख्यमंत्री सचिवालय और पार्टी के नेता मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों का चुनाव 1 जून को समाप्त हो गया है. एग्जिट पोल में देश में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बिहार में भी एनडीए महागठबंधन के मुकाबले लीड ले रहा है.
शनिवार को बख्तियारपुर कियाः मतदान सीएम नीतीश कुमार 1 जून को वोट डालने के लिए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपुर गए थे. हालांकि वहां मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. सिर्फ इतना ही कहा कि 'हम तो यही वोट डालने आते थे. मेरा यही जन्म स्थान है.' मुख्यमंत्री पैतृक आवास भी गए जहां परिवार के लोगों से मुलाकात की.
4 जून को जारी होगा रिजल्टः पैतृक आवास में आधा घंटा रहने और परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद पटना लौट आए थे. अब एग्जिट पोल भी आ गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे तो 4 जून को रिजल्ट में ही स्पष्ट होगा. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा हो रहा है.
चर्चा का बाजार गर्मः दिल्ली में एनडीए के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करने की चर्चा है. साथ ही कई निजी कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और फिर पटना लौट आएंगे. चर्चा है कि इसबार एनडीए की सरकार में बहुत कुछ बदलाव होने वाला है. कुछ नए लोगों को केंद्र में जिम्मेदारी दी जा सकती है. चर्चा का बाजार गर्म है कि इसी को लेकर नेताओं से मुलाकात होगी.
यह भी पढ़ेंः
- Exit Poll की बात छोड़िए, यहां लीजिए बिहार की सभी 40 सीटों की सटीक जानकारी, कौन कर रहा क्लीन स्वीप और कहां फंसा पेच - Bihar 40 Lok Sabha Seat
- Bihar Exit Poll 2024 : क्या मोदी-नीतीश की जोड़ी जीतेगी या तेजस्वी पलटेंगे बाजी? यहां जानिए एक्जिट पोल के नतीजे - Lok Sabha Election 2024
- बिहार में NDA के लिए 2019 दोहराना मुश्किल, इंडी गठबंधन को हो सकता है 7 सीटों का फायदा - INDI ALLIANCE