पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे . सीएम नीतीश ने 'मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना' अंतर्गत विशेष योजना मद से प्राचीन विरासत स्थल मां शीतला मंदिर अगमकुआं के परिसर की चाहरदिवारी एवं सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की.
नीतीश कुमार ने की पूजा अर्चना : पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की. पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी. मुख्यमंत्री ने मां शीतला देवी, मां बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी माता से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की. मुख्यमंत्री ने बड़ी पटनदेवी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
मां भगवती से राज्यवासियों के लिए मांगा आशीर्वाद : मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर भी मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के साथ थे.
कल भी पहुंचे थे पूजा पंडाल : मुख्यमंत्री ने मंदिर में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के बाद से हर साल मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. सप्तमी को मुख्यमंत्री खाजपुरा और शेखपुरा स्थित पंडालों में जाकर मां भगवती की पूजा अर्चना की थी.
ये भी पढ़ें :-
40 हजार रुद्राक्ष, बिंदी और रूई से बनी मां दुर्गा की मूर्तियां, पटना के इस पंडाल में करें दर्शन
रोहतास में मां दुर्गा का खास पंडाल, कैलाश पर्वत पर विराजमान रहेंगे शिव, जटा से निकलेंगी मां गंगा
दुर्गा पूजा में दौड़ेंगी गया पुलिस की बसें, फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया