खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के लोगों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. खगड़िया में सीएम नीतीश द्वारा 100 बेडे वाले अत्याधुनिक अस्पताल का 21 जनवरी को उद्घाटन होना है. इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम नीतीश के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारी दिन रात तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे डीएम: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के गोगरी अनुमंडल में 100 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर अस्पताल में तैयारी तेजी से चल रही है. खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे, एसपी अमितेश कुमार और डीडीसी संतोष कुमार पूरी तैयारी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
विधायक ने तैयारी का जायजा लिया: वहीं, परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव ने भी नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि पदाधिकार दिन रात लगकर अस्पताल को अंतिम तैयारी देने में जुटे है. बताया जा रहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार अस्पताल में कैंप कर रहे हैं.
"गोगरी में नवनिर्मित अस्पताल के उद्घाटन के बाद लोगों को काफी सहुलियत होगी. इस अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित अस्पताल से सभी का इलाज संभव हो पाएगा. गरीब मरीजों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा. रविवार को सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे." - डाॅक्टर संजीव कुमार, विधायक, परबता, खगड़िया
कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों पहुंचेंगे खगड़िया: सीएम नीीतीश के आगमन के दौरान किसी तरह की जनसभा का आयोजन नहीं किया गया है. बताया जा रहा कि अस्पताल के उद्घाटन के बाद वह वापस लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर आज भी कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की खगड़िया पहुंचने की संभावना है. फिलहाल सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश आइसोलेशन सेंटर हुआ शुरू