ETV Bharat / state

"मेरे 56 दिन उनके 10 साल पर भारी", हुड्डा के बयान पर सीएम सैनी का पलटवार - NAYAB SAINI ON BHUPINDER HOODA - NAYAB SAINI ON BHUPINDER HOODA

Nayab Singh saini Attacks Bhupinder Hooda : सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को जींद में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित करने आएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के 56 दिन हुड्डा की सरकार के 10 साल पर भारी है.

CM NAYAB SINGH SAINI
CM NAYAB SINGH SAINI (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 10:01 PM IST

जींद: सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को रामलीला ग्राउंड में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और पूर्व सीएम हुड्डा को निशाने पर लिया.

3 दिन घूमकर चले जाएंगे राहुल : उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा आज हरियाणा में आए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता यहां प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उनका हौसला गिर चुका है. वह राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि यहां टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह हैं. वो यहां टूरिस्ट की तरह आएं हैं, तीन दिन घूमकर चले जाएंगे. अगर राहुल बाबा आ ही गए हैं तो कुछ सवालों के जवाब भी दें जो उन्होंने हुड्डा और कांग्रेस से चार माह पहले पूछे थे. वो पूछना चाहते हैं कि राहुल आखिर क्यों दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए अमेरिका में बैठकर वकालत करते हैं.

इसे भी पढ़ें : "किसानों की जमीन छीनी, फिर दिल्ली में बैठे दामाद को गिफ्ट की", हरियाणा सीएम का गांधी परिवार पर करारा वार - NAYAB SAINI ON CONGRESS

मेरे 56 दिन उनके 10 साल पर भारी : नायब सैनी ने आगे कहा कि हुड्डा कहते हैं कि यह तो मात्र घोषणाओं वाला सीएम है, लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि जो घोषणाएं उन्होंने की हैं, वह पत्थर पर लकीर है. उन्होंने 56 दिनों में 126 मजबूत फैसले लिए हैं. ये 56 दिन भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस का पेट खराब हो रहा है. आठ अक्टूबर के बाद प्रदेश की बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का काम उनकी सरकार करेगी. तीज पर जो 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का संकल्प लिया था, वह एक अगस्त से लागू कर दिया था. एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार को छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाएगा. जिसके बाद बिजली बिल जीरो हो जाएगा. हर जिले में ओलिंपिक नर्सरी खोली जाएगी. 10 जिलों में आइएमटी खोली जाएगी तो वहीं सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की मुफ्त सुविधा मिलेगी.

किसी भी अग्निवीर की नौकरी नहीं जाएगी : सीएम सैनी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि किसी भी अग्निवीर को फ्री नहीं रहने दिया जाएगा, आते ही उन्हें नौकरी मिलेगी.

जींद: सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को रामलीला ग्राउंड में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और पूर्व सीएम हुड्डा को निशाने पर लिया.

3 दिन घूमकर चले जाएंगे राहुल : उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा आज हरियाणा में आए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता यहां प्रचार की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. उनका हौसला गिर चुका है. वह राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि यहां टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह हैं. वो यहां टूरिस्ट की तरह आएं हैं, तीन दिन घूमकर चले जाएंगे. अगर राहुल बाबा आ ही गए हैं तो कुछ सवालों के जवाब भी दें जो उन्होंने हुड्डा और कांग्रेस से चार माह पहले पूछे थे. वो पूछना चाहते हैं कि राहुल आखिर क्यों दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए अमेरिका में बैठकर वकालत करते हैं.

इसे भी पढ़ें : "किसानों की जमीन छीनी, फिर दिल्ली में बैठे दामाद को गिफ्ट की", हरियाणा सीएम का गांधी परिवार पर करारा वार - NAYAB SAINI ON CONGRESS

मेरे 56 दिन उनके 10 साल पर भारी : नायब सैनी ने आगे कहा कि हुड्डा कहते हैं कि यह तो मात्र घोषणाओं वाला सीएम है, लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि जो घोषणाएं उन्होंने की हैं, वह पत्थर पर लकीर है. उन्होंने 56 दिनों में 126 मजबूत फैसले लिए हैं. ये 56 दिन भूपेंद्र हुड्डा के 10 साल के शासनकाल पर भारी पड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस का पेट खराब हो रहा है. आठ अक्टूबर के बाद प्रदेश की बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का काम उनकी सरकार करेगी. तीज पर जो 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का संकल्प लिया था, वह एक अगस्त से लागू कर दिया था. एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार को छत पर दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाएगा. जिसके बाद बिजली बिल जीरो हो जाएगा. हर जिले में ओलिंपिक नर्सरी खोली जाएगी. 10 जिलों में आइएमटी खोली जाएगी तो वहीं सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की मुफ्त सुविधा मिलेगी.

किसी भी अग्निवीर की नौकरी नहीं जाएगी : सीएम सैनी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है लेकिन वह बता देना चाहते हैं कि किसी भी अग्निवीर को फ्री नहीं रहने दिया जाएगा, आते ही उन्हें नौकरी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.