सिरसा: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा यात्रा के जरिए पूछे गए सवालों पर बयान जारी किया है. सीएम सैनी ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने पिता के कार्यकाल का हिसाब दे. उन्होंने कहा कि यह झूठ की यात्रा कर रहे हैं. लोगों में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं और इस यात्रा के सरगना राहुल गांधी है, जो खुद सारा झूठ बोलते हैं. वहीं, उन्होंने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि वह स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहे हैं. जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री: उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद कांग्रेस के कार्यकाल में गैस सिलेंडर मिलता था. लाइनों में लोगों को खड़े रहना पड़ता था. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में नौकरियां बिकती थी. गर्मी के समय बिजली केवल 2-3 घंटे दी जाती थी. उस समय क्या हालात थे किस तरह की स्थिति थी. लोगो उनके कार्यकाल को भूले नहीं है किसानों को कितनी परेशानियां होती थी. लोगों को पेंशन के लिए भटकना पड़ता था. लेकिन पिछले दस सालों से कांग्रेस द्वारा दी गई परेशानियों को दूर किया गया है. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. ज्यादातर सहूलियतों का लाभ लोग घर बैठे ले रहे हैं. हमारी सरकार ने प्रदेश में निरंतर विकास कार्य किए हैं.
सिरसा में किया गया पौधारोपण: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सैनी सिरसा गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे में पहुंचे और 'एक पेड़ मां के नाम' चलाई जा रही मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम के तहत करीब 20 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना सभी लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में वायु प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. समय रहते इसकी सुरक्षा के लिए हमें निरंतर प्रयास करने चाहिए.
ये भी पढ़ें: करनाल में सीएम ने की महादेव की पूजा, आम आदमी पार्टी की चुनावी गारंटी पर उठाए सवाल