भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं, हरियाणा में कांग्रेस के आरोपों पर सीएम नायब सैनी ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि सरकार अल्पमत में नहीं है कांग्रेस जनता में भ्रम फैला रही है. बीजेपी को कोई खतरा नहीं है, हम पूर्ण बहुमत में है. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास बहुमत है तो वो विधायकों की परेड कराएं. हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. हमने पहले भी अपनी एकजुटता को दिखाया है. हम सब एकजुट हैं, किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
'सरकार ने किसानों को दिया मुआवजा': इस दौरान भिवानी में दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना और ई-क्षतिपूर्ति के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के बाद सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज 54 हजार से अधिक किसानों को ई-क्षतिपूर्ति के माध्यम से 135 करोड़ रुपये से ज्यादा का फसल मुआवजा दिया गया है. इसके अलावा, 3500 से अधिक परिवारों को लगभग 131 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दयालु योजना के तहत की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार किसानों-मजदूरों को मजबूत करने के लिए काम कर रही है.
कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम ने बताया कि अब तक किसानों के खाते में फसल मुआवजे के 12 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक रुपये दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की मजबूती के लिए लगातार काम किए जा रहे है. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि साल 2008 की तुलना में जब 2013 में जब डीएपी के रेट बढ़े. तब की सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई. साल 2014 के बाद एमएसपी के रेट बढ़ने पर पीएम मोदी ने फैसला लिया कि इसका बोझ आम किसानों पर नहीं पड़ेगा.