फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में है. ऐसे में गुरुवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी में बीजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमीनी की सीएलयू में दलाली करने वाले लोग बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के लिए 313 करोड़ 92 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया.
कॉंग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा के ऊपर था जिनके पास सिफारिश होती थी या रसूखदार लोगों की जेब गर्म करने के लिए पैसे होते थे उन्हें ही सरकारी नौकरी उनके कार्यकाल में मिलती थी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 25, 2024
हमने प्रदेश में सबसे बड़ा पहला काम व्यवस्था परिवर्तन का किया है।हमने ऐसे बिचौलियों की दुकान बंद… pic.twitter.com/jeyp3D7Fs1
मुख्यमंत्री ने गिनाए विकास कार्य: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसाब तो वो किसान देता है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजा आ रहा है. वो बुजुर्ग भी हिसाब दे रहे हैं, जो अब पेंशन के लिए दर-दर नहीं भटकते. आज जो घर बैठे पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा. हालांकि इस दौरान सीएम ने दो-चार वो भी काम बीजेपी में गिना दिए जो कांग्रेस शासनकाल में हुए थे. इनमें फतेहाबाद के दरियापुर गांव में फुटबाल अकादमी, सिरसा रोड पर नई अनाज मंडी व बाजार में बनी बहुतलीय पार्किंग, धांगड़ पॉलिटेक्निक शामिल हैं। इनमें तीन परियोजनाएं फिलहाल सफेद हाथी बनी हुई हैं.
पिछले 10 वर्षों में फतेहाबाद जिले में हुए विकास कार्यों का हिसाब। pic.twitter.com/aEbuoKIeSi
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 25, 2024
'फतेहाबाद के लिए हो रहे करोड़ों विकास कार्य': फुटबाल अकादमी बनी जरूर, लेकिन शुरू नहीं हो पाई, नई अनाज मंडी अभी तक पूर्ण रूप से चली नहीं है और पार्किंग स्थल का भी प्रयोग नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद की बात करने आया हूं. कांग्रेस के शासन में इस शहर की हालात गांव जैसी थी. सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था. करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद वह पावन धरा है, जहां भारतीय संस्कृति फली फूली, फतेहाबाद का अस्तित्व महान सम्राट अशोक के काल से है.
जिन विपक्ष के नेताओं के बही-खाते खराब हैं आज वो लोग हमारे दस सालों का हिसाब मांगने के लिए निकले हुए हैं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 25, 2024
मैं उनको एक बात कहना चाहता हूं की आपकी सरकार कमीशन मोड में काम करती थी और हमारी सरकार मिशन मोड में काम करती है। pic.twitter.com/8JOiNHZQgN
'200 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाया': सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद में भी पूरा हिसाब लेकर आया हूं. फतेहाबाद जिले के रसूलपुर में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जिले में 200 बेड का अस्पताल सेक्टर 9 में 45 करोड़ से बन रहा है. टोहाना में 136 करोड़ से 100 बेड का 7 मंजिला अस्पताल बन रहा है. फतेहाबाद का बस अड्डा 4 मंजिला नया बना दिया. यहां पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए 8 करोड़ से पार्किंग बनाई. टोहाना में नया बस स्टैंड 26 करोड़ से बन रहा है. भूना में राजकीय कॉलेज, जाखल में आईटीआई सहित शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों के आईटीआई, कॉलेज बनाये. नगर परिषद फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल को 30-30 करोड़ दिए हैं. दिल्ली फाजिल्का हाईवे को हिसार से डबवाली तक फोरलेन किया.
दिल में कसक चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं,
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) July 25, 2024
जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।@NayabSainiBJP pic.twitter.com/sT3G4FZJrE