ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- सीएलयू के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda: फतेहाबाद में बीजेपी की रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग दस सालों का हिसाब मांग रहे हैं, उनको बताना चाहता हूं कि उनके समय में किसानों की जमीनें कोड़ियों के दाम में खरीद कर बिल्डरों को बेच दी जाती थी. सीएलयू के नाम पर करोडो़ं रुपये की दलाली करने वाले आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं.

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda
CM Naib Saini on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 7:46 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में है. ऐसे में गुरुवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी में बीजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमीनी की सीएलयू में दलाली करने वाले लोग बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के लिए 313 करोड़ 92 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया.

मुख्यमंत्री ने गिनाए विकास कार्य: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसाब तो वो किसान देता है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजा आ रहा है. वो बुजुर्ग भी हिसाब दे रहे हैं, जो अब पेंशन के लिए दर-दर नहीं भटकते. आज जो घर बैठे पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा. हालांकि इस दौरान सीएम ने दो-चार वो भी काम बीजेपी में गिना दिए जो कांग्रेस शासनकाल में हुए थे. इनमें फतेहाबाद के दरियापुर गांव में फुटबाल अकादमी, सिरसा रोड पर नई अनाज मंडी व बाजार में बनी बहुतलीय पार्किंग, धांगड़ पॉलिटेक्निक शामिल हैं। इनमें तीन परियोजनाएं फिलहाल सफेद हाथी बनी हुई हैं.

'फतेहाबाद के लिए हो रहे करोड़ों विकास कार्य': फुटबाल अकादमी बनी जरूर, लेकिन शुरू नहीं हो पाई, नई अनाज मंडी अभी तक पूर्ण रूप से चली नहीं है और पार्किंग स्थल का भी प्रयोग नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद की बात करने आया हूं. कांग्रेस के शासन में इस शहर की हालात गांव जैसी थी. सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था. करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद वह पावन धरा है, जहां भारतीय संस्कृति फली फूली, फतेहाबाद का अस्तित्व महान सम्राट अशोक के काल से है.

'200 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाया': सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद में भी पूरा हिसाब लेकर आया हूं. फतेहाबाद जिले के रसूलपुर में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जिले में 200 बेड का अस्पताल सेक्टर 9 में 45 करोड़ से बन रहा है. टोहाना में 136 करोड़ से 100 बेड का 7 मंजिला अस्पताल बन रहा है. फतेहाबाद का बस अड्डा 4 मंजिला नया बना दिया. यहां पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए 8 करोड़ से पार्किंग बनाई. टोहाना में नया बस स्टैंड 26 करोड़ से बन रहा है. भूना में राजकीय कॉलेज, जाखल में आईटीआई सहित शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों के आईटीआई, कॉलेज बनाये. नगर परिषद फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल को 30-30 करोड़ दिए हैं. दिल्ली फाजिल्का हाईवे को हिसार से डबवाली तक फोरलेन किया.

ये भी पढ़ें: नूंह में किसानों का प्रदर्शन, करीब 20 किलोमीटर तक निकाला ट्रैक्टर मार्च, मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी - Farmers Tractor March In Nuh

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में है. ऐसे में गुरुवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी में बीजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमीनी की सीएलयू में दलाली करने वाले लोग बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के लिए 313 करोड़ 92 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया.

मुख्यमंत्री ने गिनाए विकास कार्य: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसाब तो वो किसान देता है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजा आ रहा है. वो बुजुर्ग भी हिसाब दे रहे हैं, जो अब पेंशन के लिए दर-दर नहीं भटकते. आज जो घर बैठे पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा. हालांकि इस दौरान सीएम ने दो-चार वो भी काम बीजेपी में गिना दिए जो कांग्रेस शासनकाल में हुए थे. इनमें फतेहाबाद के दरियापुर गांव में फुटबाल अकादमी, सिरसा रोड पर नई अनाज मंडी व बाजार में बनी बहुतलीय पार्किंग, धांगड़ पॉलिटेक्निक शामिल हैं। इनमें तीन परियोजनाएं फिलहाल सफेद हाथी बनी हुई हैं.

'फतेहाबाद के लिए हो रहे करोड़ों विकास कार्य': फुटबाल अकादमी बनी जरूर, लेकिन शुरू नहीं हो पाई, नई अनाज मंडी अभी तक पूर्ण रूप से चली नहीं है और पार्किंग स्थल का भी प्रयोग नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद की बात करने आया हूं. कांग्रेस के शासन में इस शहर की हालात गांव जैसी थी. सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था. करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद वह पावन धरा है, जहां भारतीय संस्कृति फली फूली, फतेहाबाद का अस्तित्व महान सम्राट अशोक के काल से है.

'200 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाया': सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद में भी पूरा हिसाब लेकर आया हूं. फतेहाबाद जिले के रसूलपुर में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जिले में 200 बेड का अस्पताल सेक्टर 9 में 45 करोड़ से बन रहा है. टोहाना में 136 करोड़ से 100 बेड का 7 मंजिला अस्पताल बन रहा है. फतेहाबाद का बस अड्डा 4 मंजिला नया बना दिया. यहां पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए 8 करोड़ से पार्किंग बनाई. टोहाना में नया बस स्टैंड 26 करोड़ से बन रहा है. भूना में राजकीय कॉलेज, जाखल में आईटीआई सहित शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों के आईटीआई, कॉलेज बनाये. नगर परिषद फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल को 30-30 करोड़ दिए हैं. दिल्ली फाजिल्का हाईवे को हिसार से डबवाली तक फोरलेन किया.

ये भी पढ़ें: नूंह में किसानों का प्रदर्शन, करीब 20 किलोमीटर तक निकाला ट्रैक्टर मार्च, मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी - Farmers Tractor March In Nuh

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD - Doctors strike in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.